रतलाम: कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन ने किसानों के साथ-साथ कुम्हारों की भी कमर तोड़कर रख दी है. माटी पुत्रों का प्रमुख सीजन गर्मी में व्यवसाय पूरी तरह बंद हो गया है. जिससे इनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. बड़े व्यापारियों के लाखों के मटके गोदाम में खराब हो रहे हैं. वहीं छोटे व्यापारियों के भी चक्के थम गए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल मिट्टी के बर्तन का व्यवसाय वैसे तो साल भर चलता है, लेकिन गर्मियों में मटके और नांद की खासी डिमांड होती है, रतलाम जिले के पंचेड़ में मिट्टी की नांद बनाने का बड़े स्तर पर काम होता है. जिससे व्यापारी खासा मुनाफा कमाते हैं. वहीं इस दौरान शादियों का भी सीजन होने से इन्हें अच्छी कमाई होती है.


ग्रामीणों ने नांद बनाने के लिए मिट्टी व अन्य सामान पहले ही खरीद लिया था, लेकिन नांद बनाने के लिए मिट्टी घोलने और भट्टी में तपाने के लिए मजदूर की जरूरत होती है. मगर लॉकडाउन की वजह से ना तो मजदूर मिल पा रहे हैं, ना ही व्यवसाय चल रहा है.


आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बड़े व्यवसायों को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है. गर्मी के सीजन को देखते हुए वे लाखों रुपये के मटके पहले ही राजस्थान और गुजरात से खरीद कर ले आते हैं 3 महीने के सीजन में बड़े व्यवसायियों को 4 से 5 लाख का मुनाफा होता है. वहीं छोटे कारोबारी जो खुद मटके व मिट्टी के बर्तन घर पर बनाकर बेचते है उन्हें इस सीजन में 1 से डेढ़ लाख की कमाई होती है.


ये भी पढ़ें: MP: बीमार वृद्धा को हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाने को मजबूर बुजुर्ग आदमी, 108 से नहीं मिली कोई मदद


कोरोना वायरस की महामारी की वजह से व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा है. इनके कर्ज चुकाने की चुनौती है. साथ ही रोजी रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है.


WATCH LIVE TV: