प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, रिंकू शर्मा हत्याकांड से जुड़ा है मामला
आपको बता दें कि प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इससे पहले भी जावेद अख्तर नामक युवक द्वारा सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी. मामले की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस और साइबर सेल ने उसे ओडिशा के संबलपुर से दबोच लिया था.
भोपाल: भोपाल के हुजूर से बीजेपी विधायक और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी सोशल मीडिया पर हैदर खान नामक युवक ने दी है. रामेश्वर शर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए आरोपी हैदर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर को यह धमकी दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा हत्याकांड की न्यायिक जांच की मांग करने की वजह से दी गई है.
आपको बता दें कि प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इससे पहले भी जावेद अख्तर नामक युवक द्वारा सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी. मामले की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस और साइबर सेल ने उसे ओडिशा के संबलपुर से दबोच लिया था. जिसके बाद उसने पूछताछ में जान से मारने की धमकी भी कबूल ली थी. उन्हें उत्तरप्रदेश के विश्व हिंदू परिषद के नेता कमलेश तिवारी की तरह अंजाम भुगतने की धमक दी गई थी.
Aadhaar card को पैन कार्ड से कराएं लिंक, मिलते हैं ये फायदे
गौरतलब है कि बीते बुधवार को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार देर रात हमलावरों ने एक बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की लाठी-डंडे से पिटाई कर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. रिंकू शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,''चाकू पीठ में नहीं सीने पर मारना मियां इंसाफ देना-दिलाना और लेना बहुत अच्छे से आता है हमें. अपने पूर्वजों से पूछ लेना.''
WATCH LIVE TV-