16 साल के लड़के ने दादी पर चलाई दादा की 37 साल पुरानी बंदूक, फिर बोला- फ्लावर नहीं फायर है मैं...!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2559313

16 साल के लड़के ने दादी पर चलाई दादा की 37 साल पुरानी बंदूक, फिर बोला- फ्लावर नहीं फायर है मैं...!

Chhattisgarh News: अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 फिल्म का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के पुष्पा किरदार को युवा बहुत पसंद कर रहे हैं. कुछ युवा तो पुष्पा बनने के लिए किसी भी हद से गुजर रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है. 

16 साल के लड़के ने दादी पर चलाई दादा की 37 साल पुरानी बंदूक, फिर बोला- फ्लावर नहीं फायर है मैं...!

Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रविवार को पुष्पा फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पुष्पा फिल्म का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है. युवा वर्ग इस फिल्म का खासा पसंद कर रहा है. हालांकि, कई युवाओं पर तो पुष्पा बनने का ऐसा बुखार चढ़ा हुआ है कि वे घर में फायर कर दे रहे हैं. जी हां ऐसा ही मामला बिलासपुर से सामने आया हैं. जहां 16 साल के नाबालिग लड़के ने घर में ही अपने दादा की 37 साल पुरानी बंदूक से दादी पर फायर कर दिया. इसके बाद उसने डायलोग भी बोला-फ्लावर नहीं फायर है मैं...! 

बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र से मटियारी ग्राम पंचायत में बंदूक से फायरिंग करने का मामला सामने आया. मटियारी के एक परिवार में आपसी रंजिश को चलते एक नाबालिग ने अपने चाचा से परिवारिक विवाद के कारण गुस्से में आकर खुद को पुष्पा का अवतार मानते हुए पुष्पा का डायलॉग दे दिया. कहा कि फ्लावर नहीं फायर है मै...! इसके बाद अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक निकाली और फायर कर दिया. इस फायरिंग के दौरान बंदूक से निकली गोली नाबालिग की दादी और अन्य युवक को लगी. घटना में घायल दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बंदूक को जब्त करते हुए नाबालिग को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें- मऊगंज छात्रावास में फटा सिलेंडर, कुक समेत कई बच्चे घायल, एक का कटा पैर

दो परिवारों में चल रही थी लड़ाई
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि दो परिवार के बीच पहले से ही पारिवारिक विवाद चल रहा था. 13 दिसंबर की रात को नाबालिग और उसके चाचा के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद घर के बाहर पड़ोसियों और रिश्तेदार भी जुट गए. यह कहासुनी करीब आधा घंटे तक चलती रही. पहले तो दोनों के बीच गाली गलौच होती रही, फिर गुस्से में आकर नाबालिग अपने घर से बंदूक लेकर आ गया. नाबालिग ने गु्स्से में जमीन की ओर फायर कर दिया. इसके बाद गोली छर्रा उसकी दादी और पड़ोस में रहने वाले एक चाचा को जाकर लगा. 

दादा की थी लाइसेंसी बंदूक
फायरिंग खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना में दादी और आशीष शिकारी नामक युवक घायल हुए. दोनों गोली के छर्रे लगे. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए घेराबंदी कर नाबलिग को तुरंत हिरासत में लिया. इसके बाद लाइसेंसी बंदूक जब्त की गई. बंदूक नाबलिग के दादा की थी, जिसका लाइसेंस 1987 में जारी हुआ था. पुलिस ने बंदूक के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति सामान्य है. नबालिग पर 110 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news