मंत्री गोपाल भार्गव का बंगला भी नहीं सुरक्षित, चोरों ने लगाई सेंध
देर रात चोरों ने मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले को निशाना बनाया. पुलिस ने चंदन के पेड़ की चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...
प्रमोद शर्मा/भोपाल: इन दिनों भोपाल के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में आने वाले चार इमली और 74 बंगले इलाका चोरों के निशाने पर है. चोर मंत्री व पूर्व मंत्रियों के आवास में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले में चोरी का है. जहां देर रात घुसे चोरों ने चंदन के पेड़ काट लिए. इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP के लाखों शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया एरियर, आदेश जारी
चंदन चोरी का मामला दर्ज
बताया गया है कि अंधेरे का फायदा उठाकर चोर रात के वक्त बंगले की बाउंड्री से कूदकर अंदर घुसे और चंदन के पेड़ काटने लगे. इस दौरान बंगले की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी जागा तो चोर बाउंड्री से कूदकर भाग निकले. घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चंदन चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
जज के आवास को बना चुके हैं निशाना
इससे पहले इमली इलाके में रहने वाले जज आदेश जैन के आवास को चोरों ने निशाना बनाया था और करीब 11 लाख कीमत का सामान चुराकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें: शुभ-मंगल- ज्यादा सावधानः हैलिकॉप्टर से दुल्हनिया लेने आए दिलवाले, हर बाराती के लिए रुकने का अलग इंतजाम
ये भी पढ़ें: पत्नी की रेड में महिला कांस्टेबल के साथ फ्लैट में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा गया सब-इंस्पेक्टर
WATCH LIVE TV