MP के लाखों शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया एरियर, आदेश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh804882

MP के लाखों शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया एरियर, आदेश जारी

जानकारी के मुताबिक  राज्य से शिक्षकों को छठवें वेतनमान के एरियर की 2 किश्तों का आवंटन पहले किया जा चुका था. लेकिन तीसरी किश्त का आवंटन कोरोना वायरस महामारी की वजह से नहीं हो पाया था.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखों शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने शिक्षकों को छठवें वेतनमान के एरियर की तीसरी और अंतिम किस्त का भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए हैं. छठवें वेतनमान के तहत एरियर का भुगतान प्रदेश के अध्यापकों को 3 किश्त में दिया जाना था, लेकिन राज्य सरकार ने 29 जुलाई 2020 को रोक दिया था.

मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगी बूंदाबांदी, कई स्थानों पर गिर सकते हैं ओले, ठंड भी बढ़ेगी

2 किश्तों का हो चुका है आवंटन
जानकारी के मुताबिक  राज्य से शिक्षकों को छठवें वेतनमान के एरियर की 2 किश्तों का आवंटन पहले किया जा चुका था. लेकिन तीसरी किश्त का आवंटन कोरोना वायरस महामारी की वजह से नहीं हो पाया था.

fallback

शिक्षक लगातार कर रहे थे मांग
प्रदेशभर के अध्यापक संगठन लगातार छठवे वेतनमान की तीसरी किश्त और बकाया एरियर के भुगतान की मांग कर रहे थे. जिसकी वजह से राज्य सरकार और लोक शिक्षण विभाग पर दबाव बढ़ गया था. 

GATE 2021 एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां चेक करें विषयवार डिटेल्स @gate.iitb.ac.in

ये है मामला
दरअसल, शिक्षकों को छठवा वेतनमान के तहत एरियर का भुगतान 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक तीन किश्तों में दिया जाना था. लेकिन 29 जुलाई 2020 में इस पर रोक लगा दिया था गया था.

ये भी पढ़ें- 

स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, इस वजह से MP में बंद हो जाएंगे 5760 स्कूल

VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम​

लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस

Watch Live TV-

Trending news