रायपुर: ओडिशा से मजदूरों को गुजरात ले जा रही बस और ट्रक में भिड़ंत, 7 की मौत, 50 घायल
रायपुर के सीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. सभी लोग ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थें.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. मजदूरों को ओडिशा से गुजरात ले जा रही बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिसमें 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 50 मजदूर घायल हो गए. इनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया है.
रायपुर के सीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. सभी लोग ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थें. हादसा ट्रक रॉन्ग साइड से आने की वजह से हुआ. फिलहाल ट्रक ड्रॉइवर फरार हो गया है. हालांकि ट्रक को बरामद कर लिया गया है.
लालचंद मोहले ने बताया कि घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. मामले में ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की जा रही है.
Watch Live TV-