रायपुर: राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में एक साथ 41 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना का संक्रमण जेल के अन्य कैदियों में न फैले इसके लिए जेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए जेल में ही कोविड-19 सेंटर बनाया है. इसके अलावा अब जेल में आने वाले नए कैदियों की कोरोना जांच की जाएगी, उसके बाद ही उन्हें कारागार में शिफ्ट किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेंड्रा: PM 'उज्ज्वला योजना' के नाम पर बड़ा घोटाला, स्वीकृति के बाद भी नहीं मिला हितग्राहियों को सिलेंडर


गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेंट्रल जेल में ही 60 बिस्तर का कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. ताकि कोरोना पॉजिटिव कैंदियों को जेल के अंदर ही आइसोलेट किया जा सके. इसके अलावा सचिव ने कहा कि अब से जेल आने वाले कैदियों की कोविड-19 जांच की जाएगी. साथ ही उन्हें 15 दिनों तक क्वॉरंटीन किया जाएगा. इसके बाद ही जेल में रखा जाएगा. 


MP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साड़ी खरीदने के लिए 800 रुपए देगी सरकार


आपको बता दें कि रायपुर सेंट्रल जेल में इस वक्त करीब 3 हजार कैदी बंद हैं, जो क्षमता से ज्यादा हैं. ऐसे में अगर संक्रमण फैलता है तो स्थिति बेहत गंभीर हो सकती है. इससे पहले भी जेल में 16 कैदी पॉजिटिव आ चुके हैं. इस तरह अब तक 50 से ज्यादा कैदी संक्रमित हो चुके हैं. 


Watch Live TV-