मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में हैं कुल कितने केंद्रीय विद्यालय, कैसे बेहतर हैं ये सरकारी स्कूल
Education News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुल 15 नए केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहे हैं. केंद्रीय कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. पूरे देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में स्कूल खोल जाएंगे. नए स्कूलों के खुलने के बाद राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 160 हो जाएगी.
Madhya Pradesh News: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों को बड़ी सौगत दी गई है. केंद्र सरकार दोनों राज्य में कुल 15 केंद्रीय विद्यालय खोलने जा रही है. आर्थिक मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट बैठक में इन स्कूलों पर मुहर लगाई गई है. यह निर्णय पूरे भारत में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने और मौजूदा केन्द्रीय विद्यालयों के विस्तार की राष्ट्रव्यापी पहल का हिस्सा है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में 112 केन्द्रीय विद्यालय हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 33 केंद्रीय विद्यालय हैं. इस तरह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 145 है. नए और स्कूल खुलने के बाद दोनों राज्यों में कुल 160 स्कूल हो जाएंगे, जिनका लाभ हजारों छात्रों को मिलेगा.
क्यों स्पेशल होते हैं केंद्रीय विद्यालय
भारत सरकार के केंद्रीय विद्यालय संगठन इन केंद्रीय विद्यालयों का संचालन करता है. 1963 में इनकी शुरुआत हुई थी. यहां पढ़ाई का स्तर इसलिए बेहतर होता हैं क्योंकि केंद्रीय विद्यालयों पर सीधे केंद्र सरकार का नियंत्रण होता है. केंद्रीय विद्यालय पूरे देश में मौजूद हैं. अब सरकार लगातार इन स्कूलों की संख्या भी बढ़ा रही है. खास बात यह है कि पूरे देश के केंद्रीय विद्यालयों का सिलेबस और पढ़ाई एक जैसी होती है.
कम फीस में बेहतर शिक्षा
इन विद्यालयों में टीचर भी एक कॉमन एग्जाम के जरिए चुनकर आते हैं, जो काफी योग्य होते हैं. इन टीचरों के वेतन भी राज्य सरकार के शिक्षकों से बेहतर होते हैं. केंद्रीय विद्यालयों में फीस कम होने की वजह से मिडिल क्लास परिवारों के बच्चे भी इसमें अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. स्कूलों में एडमिशन लॉटरी सिस्टम के जरिए होता है. हालांकि, एडमिशन में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है.
केंद्रीय विद्यालयों की अन्य खूबियां
शिक्षकों की भर्ती कई चरणों की परीक्षाओं के बाद होती है. इसलिए, यहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है.
स्मार्ट क्लास, लैब, और लाइब्रेरी जैसी बेहतरीन सुविधाएं होती हैं.
स्कूलों में अनुशासन का खास ख्याल रखा जाता है.
बच्चों को किफ़ायती शिक्षा मिलती है.
डिबेट्स, खेलकूद समेत कई तरह की एक्टिविटीज आयोजित की जाती हैं.
केंद्रीय विद्यालयों में CBSE का सिलेबस पढ़ाया जाता है.
संस्कृत कक्षा 6 से 8 तक केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई जाती है.
केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात उचित होता है, जिससे शिक्षण की गुणवत्ता अच्छी रहती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!