CG News: छत्तीसगढ़ में जल्द ही निकाय और पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया एक साथ पूरी की जाएगी, हालांकि, मतदान अलग-अलग दिन हो सकते हैं. इस बीच प्रदेशभर में भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ जगह तो संभावित उम्मीदवारों ने प्रचार भी शुरू कर दिया है. इस बीच सूरजपुर जिले का एक वार्ड चर्चा में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह जिले का क्रमांक 2 मौलाना आजाद वार्ड है. यह वार्ड OBC वर्ग के लिए आरक्षित है, लेकिन समस्या यह है कि यहां किसी भी पार्टी को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. इसकी वजह क्षेत्र की जनता पिछले कुछ सालों में वार्ड के पूर्व पार्षदों से साथ हुए अपशगुन को मान रही है. क्योंकि पिछले 25 सालों में चुनाव भी जो भी पार्षद चुना गया उसकी किसी न किसी वजह से रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. अब आलम यह है कि यहां कोई चुनाव लड़ने के लिए आगे नहीं आ रहा है. 


उम्मीदवारी से डर रहे नेता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक मौलाना आजाद वार्ड क्रमांक-2 से जो भी पुरुष पार्षद चुना गया है उसकी कार्यकाल के दौरान ही बीमारी या दुर्घटना से असमय मौत हो गई. अगर कोई महिला पार्षद चुनी गई तो उसके पति की मौत होई. आलम यह है कि यह वार्ड पिछले एक साल से बिना पार्षद के खाली. अब लोगों में इतना डर बैठ गया है कि कोई भी यहां उम्मीदवार बनने से डर रहा है. 


क्या कहती हैं भाजपा और कांग्रेस
पिछले निकाय चुनाव में नंबर-2 से जियाजुल हक जीते और पार्षद बने. बाद में कार्यकाल के दौरान भाजपा पार्टी के नेता जियाजुल हक की मौत हो गई. जियाजुल हक को अचानक हार्ट अटैक और वे चल बसे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में अब तक कुल 5 पार्षदों को रहस्यमयी परिस्थिती में मौत हो चुकी है. दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस का इन घटनाओं को सिर्फ एक संयोग बताते हुए लोगों का भ्रम बता रहे हैं.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड