छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन आज, धान खरीदी का मुद्दा बन सकता है मुसीबत
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. एक तरफ भाजपा ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. दूसरी तरफ विपक्ष ने भी सरकार को घेरने के लिए प्लान तैयार किया है. सत्र से पहले ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार से धान खरीदी पर सवाल किए. आज सत्र का पहला दिन है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. एक तरफ भाजपा ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. दूसरी तरफ विपक्ष ने भी सरकार को घेरने के लिए प्लान तैयार किया है. सत्र से पहले ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार से धान खरीदी पर सवाल किए. आज सत्र का पहला दिन है. पहले दिन से ही विपक्ष आक्रामक रहने का मूड बना चुका है.
धान खरीदी को लेकर विपक्ष आक्रामक
पहले दिन ही धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है. बता दें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव, आदिम जाति और अनुसूचित जनजाति विकाश मंत्री रामविचार नेताम, सहकारिता मंत्री केदार प्रश्नों को पटल पर रखेंगे. जुलाई 2024 सत्र के प्रश्नों के अपूर्ण उत्तरों के पूर्ण उत्तरों के संकलन को पटल पर रखा जाएगा. जुलाई 2024 सत्र में सदन में पढ़ी गई सूचनाओं और उनके उत्तरों का संकलन भी पटल पर रखा जाएगा. सत्र के पहले दिन दो ध्यान आकर्षण लगाए गए हैं, पहला विधायक अजय चंद्राकर, भावना बोहरा, अंबिका मरकाम प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में अनियमित किए जाने पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. डॉ चरण दास महंत प्रदेश में बारदाना खरीदी में अनियमितता पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सत्र से पहले ही ट्वीट कर सरकार पर दबाव की राजनीति की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा डबल इंजन का धान न ख़रीदने का षड्यंत्र देखिए... अब तक:
महासमुंद ज़िले में धान ख़रीदी 19 दिसंबर से बंद
मजगाँव (नवागढ़) धान ख़रीदी बंद (खाद्य मंत्री का क्षेत्र)
हसदा सेवा सहकारी समिति (बेमेतरा) में धान ख़रीदी बंद
लोलेसरा सेवा सहकारी समिति (बेमेतरा) में धान खरीदी बंद
कंतेली सेवा सहकारी समिति (बेमेतरा) में धान खरीदी बंद
इसके बाद बघेल ने जनता से भी जानकारी मांगी और लिखा.. आपके पास भी कोई जानकारी हो तो साझा करें. भाजपा सरकार धान न ख़रीदने के षड्यंत्र में सफल हो रही है. हम किसानों से ठगी नहीं होने देंगे. ज़रूरत पड़ी तो सड़क पर उतरेंगे.