Bhagalpur News: बेटी की विदाई के बाद खाक हो गया सबकुछ, भागलपुर की ये शादी चर्चा में आ गई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2560448

Bhagalpur News: बेटी की विदाई के बाद खाक हो गया सबकुछ, भागलपुर की ये शादी चर्चा में आ गई

Bhagalpur News: आगलगी के दौरान घर में रखा गैस सिलिंडर भी फट गया. मामले की सूचना पर बिहपुर थाना व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

प्रतीकात्मक

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में दर्दनाक घटना हुई है. बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी फंटूश पंडित ने बेटी की धूमधाम से शादी कर विदा किया. इस दौरान घर में ऐसी आग लगी कि सबकुछ जलकर राख हो गया. इस आगलगी में 2 घर पूरी तरह जल गए. लोगों ने बताया कि घर मे रखे गैस सिलिंडर में विस्फोट होने पर आग लग गई. इसमें  70 हजार रुपये, गहने जेवर, अतिथियों के समान जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि फंटूश पण्डित ने अपने बेटी की शादी 11 दिसम्बर को थी. कल देर शाम उसे विदा किया. लोग घर के काम में लगे थे. इस दौरान घर मे शार्ट सर्किट से आग लग गई. जब तक लोग काबू कर पाते आग ने विकराल रूप धर लिया.

इस दौरान आग ने फंटूश के घर के साथ-साथ उनके भाई अरुण पण्डित के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आगलगी के दौरान घर में रखा गैस सिलिंडर भी फट गया. यह भयानक घटना कैमरे में भी कैद हो गई. गैस सिलिंडर में विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गई. मामले की सूचना पर बिहपुर थाना व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगलगी में दोनों भाई का सब खत्म हो गया. दोनों गांव में ही रहकर मजदूरी करते हैं. उन्हें प्रशासन से मुआवजा की आस है.

ये भी पढ़ें- एक साल पहले हुई शादी, अब फंदे पर झूलती मिली दुल्हन, निकला पति और प्रेमिका का एंगल

कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के बलथी महेशपुर गांव में देर रात्रि एक मुर्गा फार्म में अचानक भीषण आग लगने से जिंदा मुर्गा फड़फड़ा कर जलकर स्वाहा हो गया। इस बाबत मुर्गा फार्म के मालिक ने बताया कि देर रात्रि लगभग लगभग 12 बजे मुर्गा को चारा देकर घर आए। लगभग 1 बजे रात्रि को मुर्गी फार्म से अचानक तेज आग की लपटे दिखाई पड़ा । जैसे ही घर से मुर्गा फार्म की ओर दौङ कर आए और जोर जोर से चिल्लाने लगे कि आग लग गया। तब तक आग की लफ्टे काफी तेज हो चुकी थी। आसपास के परिवार एवं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक मुर्गा फार्म जलकर स्वाहा हो गया था । जिसमें तैयार मुर्गियों की संख्या एक हजार करीब था एवं 1500 पीस नया बच्चा गिराया था । लगभग 25 हजार रूपए का मुर्गी का दाना था। जिसका अनुमानित क्षति कीमत लगभग 5 लख रुपए के आस पास होगा .

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news