छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में फिलहाल दो मंत्रियों की जगह खाली है. ऐसे में सीएम साय के दिल्ली दौरे के बाद राज्य में एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि दो दिन के दिल्ली दौरे पर गए सीएम साय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी. मंत्रिमंडल में विस्तार के अलावा मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना है. सीएम के दिल्ली दौरे के बाद राजधानी रायपुर में भी हलचल तेज हो गई है, क्योंकि कई विधायक मंत्री की रेस में माने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साय कैबिनेट में दो मंत्रियों की जगह खाली 


बता दें की सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में फिलहाल दो मंत्रियों की जगह खाली है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में सीएम समेत अधिकतम मंत्रियों की संख्या 13 हो सकती है. सरकार के गठन के बाद सीएम विष्णुदेव साय के साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि 22 दिसंबर 2023 को सीएम साय ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था, इस तरह मंत्रियों की संख्या 12 हो गई थी, एक पद खाली रह गया था. वहीं सीएम साय की कैबिनेट में शामिल बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मंत्रियों की संख्या घटकर 11 रह गई. इस तरह सीएम साय की कैबिनेट में फिलहाल 2 मंत्रियों की जगह खाली है. 


अमित शाह ने की थी संगठन के नेताओं से चर्चा 


खास बात यह है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने संगठन के नेताओं से चर्चा की थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि इन बैठकों में भी मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई थी, माना जा रहा है कि विस्तार में कई नए नेताओं को जगह मिल सकती है. क्योंकि की सीनियर विधायक भी मंत्रिमंडल की रेस में शामिल बताए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः CG में IAS अमित कटारिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी से काला चश्मा लगाकर मिले थे


सीएम साय का मंत्रिमंडल 


  • विष्णुदेव साय- मुख्यमंत्री 

  • अरुण साव-उपमुख्यमंत्री 

  • विजय शर्मा-उपमुख्यमंत्री 

  • रामविचार नेताम-मंत्री 

  • दयालदास बघेल-मंत्री 

  • केदार कश्यप-मंत्री 

  • ओपी चौधरी-मंत्री 

  • लखनलाल देवांगन-मंत्री 

  • श्यामबिहारी जायसवाल-मंत्री 

  • लक्ष्मी रजवाड़े-मंत्री

  • टंकराम वर्मा-मंत्री  


छत्तीसगढ़ के इन विधायकों की चर्चा तेज 


छत्तीसगढ़ में कई विधायक मंत्रिमंडल की रेस में शामिल दिख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक रायपुर से राजेश मूणत, बिलासपुर से अमर अग्रवाल,  प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपचुनाव में जीते सुनील सोनी, सरगुजा से रेणुका सिंह, भावना बोहरा, पुन्नूलाल मोहले और गजेंद्र यादव के नाम की चर्चा तेज है. इसके अलावा बीजेपी कोई सरप्राइज भी दे सकती है. माना जा रहा है कि सीएम साय के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान हो सकता है. 


ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में ठंड से मिली हल्की राहत, तापमान में बदलाव नहीं, अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!