Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के लोगों को ठंड से हल्की सी राहत मिली है. क्योंकि कई जिलों के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे दोहपर के वक्त ठंड का असर कम हुआ है.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से कई जिलों के तापमान में नमी देखी गई है, जिससे दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी हुई है. मौसम विभाग का हना है कि कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, उसके बाद ठंड का दौर फिर से शुरू हो सकता है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में अंबिकापुर जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहा है. हालांकि सुबह के वक्त कोहरे का असर अभी भी दिख रहा है. सुबह आठ बजे तक ही मौसम पूरी तरह से साफ होता दिख रहा है.
छत्तीसगढ़ में अभी नहीं बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अभी छत्तीसगढ़ का मौसम ऐसा ही रहेगा, जिसे सामान्य होने में चार से पांच दिन लग सकते हैं. उसके बाद ही ठंड की शुरुआत होगी. फिलहाल बीते 24 घंटे में राजधानी रायपुर में भी हल्के बादल छाए रहे, जबकि यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. दरअसल, नमी की वजह से तापमान सामान्य से 6 डिग्री ऊपर ही चल रहा है, जिससे ठंड का असर ज्यादा नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में नया मोड़, CBI के हाथ में होगी जांच, राज्य सरकार का फैसला
कोहरे का दिखा असर
हालांकि सुबह और शाम के वक्त कोहरे का असर साफ दिख रहा है. सरगुजा और बस्तर संभाग के साथ-साथ आसपास के कई जिलों में कोहरे का असर साफ दिखाई दिया. सुबह-सुबह कोहरा होने की वजह से विजिबिलटी भी कम रहती है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि 8 बजे तक मौसम साफ हो जाता है, जिसके बाद गाड़ियां फिर रफ्तार पकड़ती दिखती है. वहीं कोहरे की वजह से सुबह लोग अलाव का सहारा लेते दिखते हैं.
अंबिकापुर जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा, वहीं यहां रविवार की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे गाड़ियों की रफ्तार थमी नजर आई है. वहीं सरगुजा संभाग का लगभग यही हाल रहा. यहां पर सबसे ज्यादा ठंड का असर फिलहाल देखा जा रहा है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी में कड़ाके की ठंड का एक और दौर छत्तीसगढ़ में आएगा.
ये भी पढ़ेंः MP में बदलेगा मौसम का मिजाज! भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!