Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से टर्मिनेशन की कार्रवाई से नाराज बीएड सहायक शिक्षकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में घुसकर रोते-बिलखते हुई धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और भाजपा पदाधिकारियों की समझाइश का असर भी उनपर नहीं हुआ. सहायक शिक्षकों का कहना है कि अभी तक उनके समायोजन को लेकर कोई फैसला सरकार स्तर पर नहीं लिया गया है, ऊपर से टर्मिनेशन की कार्रवाई हो रही है तो ऐसे उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा. जानिए क्या है मामला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा कार्यालय में घुसे शिक्षक
टर्मिनेशन की कार्रवाई से नाराज बीएड सहायक शिक्षकों ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में घुसकर रोते-बिलखते धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और भाजपा पदाधिकारियों की समझाइश का असर भी उनपर नहीं हुआ. सहायक शिक्षकों का कहना है कि अभी तक उनके समायोजन को लेकर कोई फैसला सरकार स्तर पर नहीं लिया गया है, ऊपर से टर्मिनेशन की कार्रवाई हो रही है तो ऐसे उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा. वहीं समझाइश के बाद भी धरना नहीं खत्म करने पर पुलिस ने उन्हें हटाया भी, हालांकि इस दौरान भी रोते-बिलखते सहायक शिक्षक समायोजन की मांग पर अड़े नजर आए.


PCC चीफ दे दिया बयान 
बीएड सहायक शिक्षकों को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने कहा कि देखिए ये दुर्भाग्य जनक स्थति है. शिक्षकों को निकालने का आदेश जारी कर दिया है, ये शिक्षक दो साल ढाई साल से काम कर रहें है अब ये कहा जाएंगे, हमारे प्रदेश में बड़े पैमाने पर शिक्षक के रिक्त पद है इनको अर्जेस्ट करना चाहिए, इनको हटाने की जरूरत नहीं है.


जल सत्याग्रह 
छत्तीसगढ़ में बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने जल सत्याग्रह भी किया था. बता दें कि तूता धरना स्थल के पास तालाब में शिक्षक जल सत्याग्रह कर रहे थे, इस दौरान एक टीचर भी बेहोश हो गई थी, जिसे आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया था. बता दें कि जल सत्याग्रह के दौरान भारी संख्या में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौजूद थी.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!