GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसे सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.
सवाल - गिलहरी कितने साल जिंदा रहती है?
जवाब - एक गिलहरी का जीवन काल 9 साल का होता है.
सवाल - कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
जवाब - अनानास एकमात्र ऐसा फल है, जो कच्चा होने पर मीठा होता है और पकने पर इसका स्वाद खट्टा या कड़वा लगता है.
सवाल - ऐसी कौन सी जगह है, जहां जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी नहीं, शहर है पर घर नहीं?
जवाब - वो कोई जगह एक नक्शा (Map) है, जहां जंगल होता है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी नहीं और शहर है पर घर नहीं.
सवाल - पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय किस देश में है?
जवाब - पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज इंडिया में ही है.
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है,जिसकी जीभ काली होती है?
जवाब - जिराफ एक ऐसा जानवर है, जिसकी जीभ काली होती है.
सवाल - ऐसा कौन सा फल है, जो बिना छिलके और बीज के होता है?
जवाब - वो फल शहतूत (Mulberry) है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं पाए जाते हैं.