Madhya Pradesh के सीएम मोहन यादव ने तीन गांवों के नाम बदल दिए हैं. उन्होंने तीन गांवों के नाम बदले हैं, जिनमें मौलाना, जहांगीपुर और गजनीखेड़ी है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल उन्होंने तीन गांवों के नाम बदल दिए हैं. जिनमें मौलाना, जहांगीरपुर और गजनीखेड़ी है. सीएम का कहना है कि मौलाना गांव का नाम लिखने पर पेन अटकता है. इस वजह से वह उसका नाम बदल रहे हैं.
सीएम मोहन यादव ने एक रैली को खिताब करते हुए कहा कि मौलाना गांव का नाम अब विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा उन्होंने जहांगीपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर और गजनीखेड़ी का नाम बदलकर चामुंडा माता नगरी करने का ऐलान किया है.
मध्य प्रदेश के साीएम ने तीनों गांवों का नाम रविवार को बदलने का ऐलान किया है. वह उज्जैन और इंदौर के दौर पर हैं. इस दौरान उन्होंने उज्जैन के बड़नगर में एक रैली को खिताब करते हुए इस बात का ऐलान किया है.
सीएम मोहन यादव का कहना कि मौलान गांव के लोग अपने दम पर उद्यमशीलता की मिसाल बन रहे हैं. यहां वह मशीनें मिल जाती हैं जो पंजाब और हरियाणा के इलाकों में मिलती हैं. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि इस नाम का इस गांव से क्या रिश्ता है. अपने दम पर इंडस्ट्रियल सेक्टर में कहीं काम होता है तो मौलाना गांव में होता है, लेकिन नाम लिखो तो पैन अटकता है. मैं राजा विक्रमदित्य की नगरी से आता हूं, तो तय किया गया है कि अब से मौलान का नाम विक्रमनगर किया जाएगा.
वहीं गजनीखेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता नगरी किया गया है. यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी सरकार मध्य प्रदेश में किसी जगह का नाम बदला है. इससे पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम कमलापति रेलवे स्टेशन और होशंगाबाद रेवले स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुर रेलवे स्टेशन किया जा चुका है.