छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव पर नया अपडेट, आरक्षण प्रक्रिया हुई स्थगित, क्या है वजह
Chhattisgarh Panchayat Elections: छत्तीसगढ़ में फिलहाल पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. साय सरकार की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है.
Chhattisgarh Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर भी हलचल तेज थी, लेकिन फिलहाल पंचायत चुनाव टलते नजर आ रहे हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन ने 19 दिसंबर को होने वाली पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है. पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से आदेश जारी करके अगले निर्देश तक पंचायत चुनावों के लिए होने वाली आरक्षण की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है. जिससे माना जा रहा है कि अब फिलहाल निकाय चुनाव पर ही फोकस होगा और उसके बाद ही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि यह केवल कयासबाजी है, क्योंकि ऐसी कोई बात आधिकारिक तौर पर नहीं बोली गई है.
19 दिसंबर को होनी थी प्रक्रिया
दरअसल, पहले इस बात की चर्चा तेज थी कि छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव एकसाथ कराए जा सकते हैं. इस बीच पंच और सरपंच पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की तारीख भी सामने आ गई थी, जिसमें महिलाओं के वर्गवार आबंटन और आरक्षण कार्रवाई होनी थी, इसके लिए 17 और 19 दिसंबर का दिन तय किया गया था, कई जिलों के कलेक्टरों ने तो इसके हिसाब से आदेश भी जारी कर दिया था. लेकिन सोमवार की शाम को पंचायत विभाग की तरफ से आदेश जारी कर इसे रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी आज करेंगे बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत, मध्य प्रदेश-राजस्थान में होगा MOU
क्या हो सकती है वजह
राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा तेज है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत के चुनाव एक साथ करने की तैयारी ही चल रही थी. लेकिन पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित होने के बाद माना जा रहा है कि अब चुनाव अलग-अलग चरणों में ही संपन्न होंगे. पहले निकाय चुनाव होंगे और उसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी. माना जा रहा है कि 21 से 23 तारीख के बीच निकाय चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
हालांकि माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए भी तैयारियां जारी हैं. क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के साथ ही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी. जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे. जहां सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ेंः MP में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिसंबर में जनवरी जैसी सर्दी, यहां शीतलहर का अलर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!