PM मोदी आज करेंगे बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत, मध्य प्रदेश-राजस्थान में होगा MOU
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2561747

PM मोदी आज करेंगे बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत, मध्य प्रदेश-राजस्थान में होगा MOU

Parvati Kalisindh Chambal Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान की धरती से मध्य प्रदेश को भी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे.

पीएम मोदी करेंगे बड़ी परियोजना का भूमिपूजन

River Linking Project: मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल' रिवर लिकिंग परियोजना की आज से शुरुआत होने जा रही है. जहां दोनों राज्यों के बीच आज पीएम मोदी की मौजूदगी में एमपी और राजस्थान के बीच एमओयू हो जाएगा. पीएम मोदी जयपुर से इस योजना की शुरुआत करेंगे, जिसमें राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद रहेंगे. जहां एमपी-राजस्थान की सरकार के साथ-साथ  केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के बीच त्रिस्तरीय एग्रीमेंट किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा. सीएम मोहन और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. 

मध्य प्रदेश को होगा फायदा 

पार्वती काली सिंध-चंबल लिंक परियोजना का भूमिपूजन इस परियोजना से मध्य प्रदेश के 12 जिलों के हजारों गांव को पानी मिलेगा, जबकि मालवा और चंबल क्षेत्र में 6 लाख 13 हजार 520 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी, सिंचाई सुविधा के अलावा 40 लाख की आबादी को पीने का पानी उपलब्ध हो जाएगा परियोजना से मध्य प्रदेश श्योपुर, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, आगर-मालवा और इंदौर को फायदा होगा. पीएम मोदी आज जयपुर से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं. बता दें कि जल बंटवारे को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच करीब 20 सालों से विवाद चल रहा था, जो अब पूरी तरह से सुलझ गया है. 

ये भी पढ़ेंः MP में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिसंबर में जनवरी जैसी सर्दी, यहां शीतलहर का अलर्ट

72 हजार करोड़ का है प्रोजेक्ट 

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की अनुमानित लागत 72 हजार करोड़ रुपए रखी गई है. इस योजना के बनने से बांधो और तलाबों की जलभराव क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा. जहां 172 मिलियन घन मीटर पानी का रिजर्ववेशन किया जाएगा. सीएम मोहन ने योजना को लेकर कहा है कि इस योजना से मध्य प्रदेश और राजस्थान के किसानों को बहुत फायदा होगा और यह योजना दोनों राज्यों के लिए वरदान साबित होगी. हमारी सरकारों ने इस दिशा में तेजी से काम किया है, क्योंकि योजना का लाभ सबसे ज्यादा किसानों को होगा और फसलों की सिंचाई के लिए किसानों के पास पर्याप्त पानी होगा. 

तीन नदियां आपस में जुड़ेंगी 

दरअसल, इस प्रोजेक्ट के तहत तीन नदियां पार्वती-कालीसिंध और चंबल को आपस में जोड़ा जाएगा. यह तीनों नदियां मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर निकलती हैं. चंबल नदी मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के धार, रतलाम, उज्जैन, भिंड और मुरैना से होती हुई राजस्थान पहुंचती है. इसी तरह पार्वती नदीं विंध्याचल पहाड़ियों से निकलकर गुना से होकर राजस्थान के जिलों में एंट्री करती है, यह नदी पाली के पास चंबल नदी में मिल जाती है. जबकि कालीसिंध नदी देवास जिले से निकलकर राजगढ़ होते हुए राजस्थान जाती है और चंबल नदी में मिल जाती है. ऐसे में अब इन तीनों नदियों को जोड़कर इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह काम आने वाले पांच सालों में पूरा हो जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः चार्ज करते टाइम ब्लास्ट हुई इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी, पूरा शोरूम ही जलकर हुआ खाक

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news