रजनी ठाकुर/रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सिंगल क्लिक में 582 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. गोधन न्याय योजना के तहत 11.30 बजे लाभार्थियों के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी. दो जिलों गरियाबंद और कबीरधाम के लोगों के विकास के लिए ये राशि दी जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्चुअल कार्यक्रम से करेंगे ट्रांसफर
CM भूपेश बघेल आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 11.30 बजे गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को दो करोड़ 45 लाख रुपए देंगे. इस दौरान गोबर विक्रेता पशुपालकों को 62 लाख 18 हजार रुपए की राशि सीधे उनके खाते में ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः- सिलगेर आन्दोलन: 10 हजार ग्रामीणों और नारों के बीच, 28 दिनों से जारी आंदोलन पर लगा विराम


क्या है गोधन न्याय योजना
किसानों की बेहतर आय के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 जुलाई 2020 को गोधन न्याय योजना की शुरुआत की. योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों से बेहतर दाम में गोबर खरीदना और उस गोबर से गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करना था. पिछले 10 महीनों में योजना को साकार करने के लिए गोबर विक्रेता पशुपालकों, गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को योजना की राशि दी जा रही है. 


यह भी पढ़ेंः- Bhopal Unlock: राजधानी में खुले बाजार, लेकिन इस बात का रखना होगा खास ख्याल, वरना लग सकता है जुर्माना


WATCH LIVE TV