भीड़ को रोकने के लिए और कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए पुलिस विभाग ने टास्क फोर्स गठित की है.
Trending Photos
भोपालः राजधानी भोपाल आज से अनलॉक हो गई है. इसके साथ ही आज बाजार, दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल गए. हालांकि दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान खुलने के लिए उसमें काम करने वाले सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा. व्यापारिक संगठनों के साथ हाल ही में हुई बैठक में राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 'टीका लगवाओ और बाजार खुलवाओ'.
कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा. भीड़ को रोकने के लिए और कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए पुलिस विभाग ने टास्क फोर्स गठित की है. साथ ही प्रशासन ने इस बात को साफ कर दिया है कि बिना मास्क वाले ग्राहकों को दुकानदार सामान नहीं देंगे. अगर कोई दुकानदार बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान देते हुए पाया गया तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शनिवार भी खुलेंगे बाजार
भोपाल में शनिवार को भी बाजार खुलेंगे लेकिन रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. साथ ही रोजाना रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक भी कर्फ्यू रहेगा. लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
होटल्स को मिली छूट
राजधानी के होटल्स में खाना पैक कराकर ले जाने की सुविधा मिलेगी लेकिन स्वीमिंग पूल, जिम और सिनेमा हॉल को अभी कोई छूट नहीं दी गई है.
ग्वालियर भी हुआ अनलॉक
ग्वालियर में भी आज से सभी बाजार, होटल, रेस्टोरेंट आदि खुलेंगे. खास बात ये है कि यहां लोगों को होटल्स आदि में बैठकर खाने की सुविधा भी दी गई है. हालांकि अभी कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग ही वहां बैठकर खाने का आनंद ले सकेंगे. सरकारी, निजी ऑफिस भी 100 फीसदी स्टाफ के साथ खुलेंगे. स्कूल, कॉलेज, जिम आदि पर पाबंदी जारी रहेगी.