Chhattisgarh News: दुर्ग में स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 15 नवंबर को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में से एक भिलाई आईआईटी में एनुअल फर्स्ट का आयोजन किया गया था. इसमें यश राठी द्वारा जमकर अश्लील जोक्स के साथ-साथ भगवान राम पर भी गलत टिप्पणी की गई थी. आईआईटी के प्रोफेसर्स स्टूडेंट और उनके परिजनों के सामने जमकर यश राठी ने अश्लील जोक्स सुनाए थे. इसके बाद अब यश राठी पर एफआईआर दर्ज की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, भिलाई आईआईटी के वार्षिक उत्सव में भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी ने जमकर अश्लीलता परोसी थी. यश राठी की स्पीच में गालियां और मास्टरबेट की बातें सुनकर वहां बैठे प्रोफेसर और उनके परिवारवालों को कान बंद करना पड़ गए थे. आपको बता दें कि यश राठी ने कार्यक्रम की शुरुआत तो इंग्लिश स्पीच से की‌ लेकिन जैसे ही उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू किया अश्लील और गंदे शब्दों का उपयोग करने‌ लगे कार्यक्रम में सामने बैठे स्टूडेंट्स और प्रोफेसर भी ऐसी अश्लील शब्द सुन असहज महसूस करने‌ लगे तभी यश को आयोजकों ने बीच में ही रोक दिया. 


ये भी पढ़ें- 2.5 लाख रु. का चालान, 25 साल के लिए लाइसेंस सस्पेंड, ऐसे चलाई थी कार


यश राठी को मिल सकती है ये सजा
अब जाकर प्रशासन की नींद खुली और कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है. दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि राठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील शब्दों या कृत्यों का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस अपराध के लिए तीन महीने की जेल या ₹1,000 का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. शुक्ला ने बताया कि आईआईटी प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- बार-बार नहीं जाएगी बिजली, इस खास सूट की मदद से ठीक हो जाएगी करंट वाली चालू लाइन


इन संगठनों दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि कॉमेडियन 15 नवंबर को आईआईटी भिलाई में छात्र परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में प्रस्तुति देने आए थे, जहां छात्र, उनके अभिभावक और संस्थान के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे. सोशल मीडिया पर उनके शो का एक छोटा वीडियो क्लिप सामने आने के बाद, जिसमें उन पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था, भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया और करणी सेना ने आईआईटी प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.


भिलाई से हितेश शर्मा की रिपोर्ट


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!