Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. छत्तीसढ़ दौरे के दूसरे दिन रविवार को पुलिस को प्रेसिडेंट कलर प्रदान करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने का भरोसा दिया है. गृहमंत्री शाह ढाई बजे जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद  5.15 पर जगदलपुर सर्किट हाउस जाएंगे. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान क्या कुछ बोले गृहमंत्री अमित शाह...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 2026 से पहले नक्सली मुक्त होगा छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह ने कहा- छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया था. छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी का शासन था. डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में उस वक्त भी नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और विकास के नए आयाम तक पहुंचाने का काम किया. मैं आज फिर से एक बार छत्तीसगढ़ की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं. कि आपने फिर से एक बार विष्णु देव साय पर भरोसा किया है. हम सब कटिबंध हैं छत्तीसगढ़ को एक दिन 2026 के पहले नक्सली मुक्त करने की ओर. जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त होता है. पूरे देश में नक्सलवाद का खत्म होता है.


संकल्प छत्तीसगढ़ पुलिस का
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ पुलिस ने बहादुरी के साथ एक साल में संकल्प पर आगे बढ़ने का काम किया है. ढेर सारी उपलब्धियां नक्सलों के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ की जनता ने प्राप्त की. एक साल में 287 नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया गया. लगभग 1000 नक्सली गिरफ्तार किए गए और 837 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है. इसी से मालूम पड़ता है कि राज्य सरकार बदलने से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को कितनी गति मिली."


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं, कि छत्तीसगढ़ पुलिस बल देश के सभी पुलिस बलों में बहादुर से बहादुर पुलिस बलों में से एक पुलिस बल हमारे छत्तीसगढ़ के पुलिस बल हैं. छत्तीसगढ़ ने जैसे ही अपने निर्माण के 25वें वर्ष में प्रवेश किया, वैसे ही आपको प्रेसिडेंट कलर पुरस्कार से सम्मान किया गया. ये आपकी कड़ी मेहनत,समर्पण, बहादुरी और जनता के प्रति आपके लगाव का सूचक है."


नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
केंद्रीय मंत्री शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों क्षेत्रों का दौरा करेंगे और नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के पुनर्वास और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा भी लेंगे. 16 दिसंबर को गृहमंत्री शाह जगदलपुर में नक्सल अभियानों में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके स्वजन व हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के फैमिली से मुलाकात करेंगे.


ये भी पढ़ें- Salman Khan Fan: PM मोदी से मिलेगा सलमान खान का ये फैन! लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर करेगा चर्चा