रायपुर/रजनी ठाकुरः फिल्म कलाकारों से लेकर खिलाड़ियों तक की दीवानगी दुनियाभर में छाई रहती है. ऐसे ही एक दीवाने रायपुर निवासी कृष्णा नायक भी हैं. जिन्हें लोग मिथन दा के नाम से जानते हैं. वजह है मिथुन चक्रवर्ती के प्रति इनकी अपार दीवानगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान की तरह पूजते हैं
कृष्णा मिथुन को भगवान की तरह पूजते हैं. दीवानगी इतनी कि घर से लेकर ऑटो तक हर जगह मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी यादें और निशानियां मिलेंगी. ऑटो में हर जगह मिथुन के डायलॉग और उनकी तस्वीरें लगी हुई हैं. 


यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशनः 21 जून से Cowin पर होगा रजिस्ट्रेशन, इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता


इस वजह से करते हैं मिथुन को पसंद
कृष्णा बताते हैं कि मिथुन की फिल्मों में उन्हें गरीबों की बातें होते नजर आती हैं. यही बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई. बचपन में एक बार फिल्म देखने के दौरान उन्हें मिथुन की फिल्मों की यह चीज सबसे ज्यादा पसंद आई. तब से ही उनकी मिथुन के प्रति दीवानगी भी बढ़ गई. 


मिलते ही करेंगे ये काम
कृष्णा खुद भी मिथुन के फिल्म किरदारों की तरह ही कपड़े पहनते हैं और वैसे ही रहते भी हैं. कृष्णा की दिल से इच्छा है कि वह एक बार मिथुन से मिलकर उनके पैर छूना चाहते हैं.


यह भी पढ़ेंः- SSE की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में रायपुर बना देश का 8वां सबसे बेहतर रहने योग्य शहर 


WATCH LIVE TV