Online Food Order Ban in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी राजयपुर में अब रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन डिलीवरी नहीं की जाएगी. राजधानी में बढ़ते क्राइम को देखते हुए रायपुर पुलिस ने यह फैसला लिया है. पुलिस ने जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट समेत हर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी की रोक लगा दी है.  साथ ही पुलिस ने रात में होने वाली ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पुलिस ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
दरअसल, राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों में चाकूबाजी से लेकर मारपीट की कई घटनाएं रात में बढ़ी हैं. इसलिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. पुलिस को जांच में कई चाकूबाज ऐसे मिले, जिन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू खरीदे थे. इसी को लेकर रायपुर एसएसपी ने बैठक बुलाई. इस बैठक में ऑनलाइन खाना ऑर्डर के नियम भी तय किए गए. साथ ही कुछ गतिविधियों पर पांबंदी लगाने के निर्देश दिए गए. रायपुर पुलिस के इस फैसले से उन छात्रों को परेशानी होगी, जो रात में खाने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी के भरोसे रहते हैं.


एसएसपी ने ली बैठक
रायपुर SSP डॉ लाल उमेद सिंह सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में ऑनलाइन फूड सप्लाई के संचालक, मैनेजर, आउटलेट प्रभारी और डिस्ट्रीब्यूटर्स की बैठक ली. इस बैठक में । इस बैठक में जोमैटो, स्विगी क्लाउड किचन जैसे फूड डिलीवरी और ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, ईकार्ट, ब्लिंकिट जैसे वेबसाइट के भी पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर कुछ दिशा निर्देश तय किए गए हैं. साथ ही क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों को काम पर नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं. 


इन चीजों की नहीं होगी डिलीवरी
SSP डॉ लाल उमेद सिंह जारी दिशा निर्देश के मुताबिक,  रायपुर में ऑनलाइन कंपनियों की तरप से किसी भी प्रकार के ऑनलाइन चाकू की डिलीवरी नहीं की जाएगी. साथ ही धारदार हथियार, पिस्टल जैसे दिखने वाले हथियार की भी डिलीवरी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. रात को 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड सप्लाई/ डिलीवरी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. ऑनलाइन शॉपिंग वाली कंपनियों को डिलीवरी बॉय का वेरिफिकेशन करवाना होगा. डिलीवरी ब्वॉय की आईडी संबंधित थाने में जमा करनी होगी. साथ ही डिलीवरी बॉय जिन गाड़ियों पर सामान ले जाएगा उसकी जानकारी पुलिस को देनी होगी.


ऑनलाइन चाकू खरीदते थे आरोपी
गौरतलब है कि हाल की दिनों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी है. पुलिस को जांच में पता चला है कि रात के समय आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए चाकू खरीदते थे.  इसमें नाबालिग आरोपी भी काफी संख्या में है. इसको देखते हुए पुलिस ने रात में होने वाले ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर दिशा निर्देश तय किए हैं. साथ ही रात 1 बजे के बाद हर ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगा दी है. 


ये भी पढ़ें- ये MP है भईया! यहां पैदल चलने पर भी कटता है चालान, नहीं विश्वास तो खुद देख लो...