छत्तीसगढ़ में अब तक 86.42 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, 19, 415 करोड़ का हुआ भुगतान
Chhattisgarh Dhaan Kharidi: छत्तीसगढ़ में इस बार धान की रिकॉर्ड खरीदी होने जा रही है. अब तक राज्य में 19, 415 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी चालू है, इस बार प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड 86.42 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी एमएसपी पर हो चुकी है. जबकि अभी धान खरीदी का सिलसिला 31 जनवरी तक चलना है. प्रदेश में धान खरीदी को लेकर 17.50 लाख किसानों को 19 हजार 415 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. वहीं धान खरीदी के उठाव का काम भी जारी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में धान उठाव के लिए 58.35 लाख मीट्रिक का डीओ और टीओ जारी किया गया है, जिसमें से 32.57 लाख मीट्रिक टन धान उठाई जा चुकी है.
160 लाख मीट्रिक टन खरीदी का अनुमान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी पूरे एक महीने तक धान की खरीदी होनी है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ में 160 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो सकती है, जो प्रदेश के इतिहास में धान की रिकॉर्ड खरीदी होगी. क्योंकि इस बार छत्तीसगढ़ के 27.78 लाख किसानों की तरफ से पंजीयन कराया गया है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 1.59 लाख नए किसान जुड़े हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ में इस बार 2739 धान के खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. जो राज्य में पिछली साल की तुलना में ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने नए साल पर छत्तीसगढ़ को दिया गिफ्ट, इस काम के लिए मिले 250 करोड़
एक दिन में रिकॉर्ड 74 हजार 761 टोकन
खाद्य विभाग की तरफ से बताया धान खरीदी के लिए किसान भी तेजी दिखा रहे हैं, एक ही दिन में 74 हजार 761 टोकन जारी किए गए हैं, जो राज्य में रिकॉर्ड धान के टोकन जारी हुए थे. अकेले 31 दिसंबर 63,831 किसानों की तरफ से 2.87 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी.
बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ में धान का बंपर उत्पादन हुआ है. ऐसे में साय सरकार ने धान खरीदी को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश भी जारी किए हैं, हर जिले में खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं भी की गई हैं, ताकि किसानों को उपयुक्त सुविधाएं मिल सके.
ये भी पढ़ेंः CG में नए साल में होगा मंत्रिमंडल विस्तार ? BJP के प्रदेश अध्यक्ष पर भी अटकलें शुरू
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!