दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada district) में सोमवार को मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई. नक्सली महिला के सिर पर 2 लाख का इनाम था. यह एनकाउंटर सोमवार सुबह 6.30 बजे गीदम पुलिस स्टेशन (Geedam police station) के तहत गुमलनार (Gumalnar) गांव के निकट हुआ जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की ओर से नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया गया. यह जानकारी पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिषेक पल्लव ( Abhishek Pallava) ने दी. महिला नक्सली की पहचान पाइके वेको (Vaiko Pekko) के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऊंची जाति की थी प्रेमिका! रिश्तेदारों ने प्रेमी को बुलाकर पीटा, गंजा किया, जूतों की माला पहना जुलूस निकाला


पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद जवानों ने मृत महिला नक्सली का शव बरामद किया. घटना स्थल पर जवानों को 2 हथियार और अन्य सामान मिला है. वहीं इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. 


WATCH LIVE TV