आरोपियों की पहचान पवन यादव, शिवकुमार यादव, नन्हेलाल यादव व घनश्याम यादव के रूप में हुई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
Trending Photos
कर्ण मिश्रा/जबलपुरः मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक को ऊंची जाति की लड़की से प्रेम करना भारी पड़ा. यहां चरगंवा थाना अंतर्गत दामन खमरिया गांव में लड़की के परिजनों ने युवक को बुलाया. गांव आते ही युवक को बंदी बनाकर उसका मुंडन कर दिया. उसे बेरहमी से पीटने के बाद पूरे शहर में उसका जुलूस भी निकलवाया गया.
लड़की के परिजन गिरफ्तार
प्रेमी युवक जिले के बुड़वानी गांव का रहने वाला बताया गया. पीड़ित ने बताया कि युवती के परिजनों ने मुंडन के बाद उसे बेरहमी से पीटा भी. पिटाई के बाद उसने नजदीकी थाने में शिकायत कर दी. पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और 24 घंटे के अंदर ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंः- बेरहमी से मर्डरः युवक को झांसा देकर घर बुलाया, पांच दोस्तों से पिटवाया, हत्या के बाद भी पीटते रहे
जुलूस का वीडियो किया वायरल
इस पूरी घटना का एक Video भी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग युवक को पकड़ कर पीटते नजर आए. गंजा करने के बाद युवक को चप्पल-जूतों की माला भी पहनाई गई. आरोपी युवक को बेरहमी से पीटते हुए भी नजर आए, फिर पूरे गांव में युवक का जुलूस भी निकाला गया. जिसका वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
घटना के बाद पीड़ित ने चार लोगों की शिकायत पुलिस में कर दी. पुलिस ने IPC की धारा 294, 323, 506, 342, 355, 34 के साथ एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1)(र), 3(1)(S), 3(1)(D), 3(1)(E), 3(2)(5)(A) के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों की पहचान पवन यादव, शिवकुमार यादव, नन्हेलाल यादव व घनश्याम यादव के रूप में हुई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ेंः- रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो, हत्या के बाद भी शव को लाठी-डंडे से पीटते रहे बदमाश
WATCH LIVE TV