मॉडल पत्नी बनाती थी शराब और ड्रग्स का दबाव, पति ने कर ली आत्महत्या
मृतक दिनेश मीणा के पिता राजाराम मीणा द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके पुत्र को उसकी पत्नी शिवानी गोयल और सहेली साक्षी के अलावा जिस कंपनी में वह काम करता था.
राज किशोर/रायसेन: रायसेन जिले के चारगांव निवासी दिनेश मीणा ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक मॉडलिंग से जुड़ी पत्नी दिनेश मीणा को शराब में जबरदस्ती ड्रग्स देती थी. जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर जिले के बरेली थाने में FIR दर्ज कर बेंगलुरू पुलिस को आवेदन भेजा जा रहा है.
मध्य प्रदेश में इन कर्मचारियों के अवकाश पर रोक, नोटिस जारी
मैनेजर के साथ मिलकर पत्नी बनाती थी दबाव
मृतक दिनेश मीणा के पिता राजाराम मीणा द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके पुत्र को उसकी पत्नी शिवानी गोयल और सहेली साक्षी के अलावा जिस कंपनी में वह काम करता था. उसके मैनेजर द्वारा धमकाया जाता था. साथ ही उसे ड्रग्स और शराब के लिए जबरन मजबूर किया जाता था. जिसकी वजह से वह शराब और ड्रग्स का आदि हो गया था. 23 सितंबर को मौत से पहले दिनेश ने बहन को फोन कर इस बारे में बताया था.
2019 से रह रहा था मुंबई में
दिनेश मीणा 2019 से बेंगलुरु में नौकरी करता था. 23 सितंबर को बेंगलुरु स्थित क्रमांक 3 में सेकंड फ्लोर पार्ट, ए, मैं 7 ब्लॉक कोरा मंडलम एयरटेल ऑफिस के सामने बाथरूम में शॉवर से लटकता उसका शव मिला था. जिसकी सूचना दिनेश की पत्नी ने परिजनों को फोन कर दी थी.
MP उपचुनाव: शिवराज के इन 2 मंत्रियों का पद हो सकता है समाप्त, जानें वजह
बेंगलुरू पुलिस भी सवालों के घेरे में
परिजनों ने बताया कि जब वे दिनेश मीणा का शव लेने बेंगलुरु गए तो वहां की पुलिस ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी. साथ ही जब परिजन वहां थे तो उसकी पत्नी शिवानी गोयल और जिस कंपनी में वह कार्य करता था उसका मैनेजर और उसके अन्य दोस्त भी नहीं थे.
वहीं, मामले में बरेली थाना प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि बेंगलुरु से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा. दिनेश के पिता द्वारा दिए गए आवेदन को बेंगलुरु पुलिस तक भेजा जा रहा है. जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Watch Live TV-