सांसद विवेक तन्खा ने पार्टी पर उठाए सवाल, बोले- `MP में प्रदेश अध्यक्ष न होने से ऐसा हुआ`
राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि BJP कांग्रेस सरकार को गिराने की हर संभव कोशिश करेगी. कांग्रेस अपने लोगों को समझाए और वापस लाए.
कर्ण मिश्रा/भोपाल: ऑपेरशन लोटस पर राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑपेरशन लोटस की जानकारी उन्हें पहले से थी. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP सरकार को गिराने की हर संभव कोशिश करेगी. कांग्रेस अपने लोगों को समझाए और वापस लाए. कांग्रेस का कोई विधायक BJP में जाने का इक्षुक नहीं बस असंतोष के कारण ऐसा हो रहा है. असंतोष को दूर करने का समय आ गया है.
MP में हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिए कैसे शुरू हुआ 'Operation Lotus'? पढ़ें घटनाक्रम की पूरी टाइमलाइन
उन्होंने कहा कि ऑपेरशन लोटस राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है. राज्यसभा चुनाव प्रभावित हुआ तो सरकार भी प्रभावित होगी. जबकि हॉर्स ट्रेडिंग का वीडियो सामने आने पर बोले तन्खा ने जवाब दिया कि प्रदेश सरकार को दर्ज FIR दर्ज करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष अलग से रहते तो ऐसे हालात नहीं बनते.
MP में क्या होगा? कांग्रेस नेता पुनिया का आया बड़ा बयान, बताया कौन-कौन BJP के संपर्क में
हमारे पास कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जो PCC दफ्तर में लगातार बैठे और पार्टी के लोगों से सम्पर्क करे. इस घटना बाद AICC आज बड़े कदम उठा सकती है.