आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार सुबह यह खुलासा किया कि कांग्रेस, बसपा और सपा के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंगलवार देर रात भारतीय जनता पार्टी ने इन विधायकों को गुरुग्राम के आईटीसी मराठा होटल में ठहराया.
Trending Photos
भोपाल: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी पन्ना लाल पुनिया (PL Punia) ने मध्य प्रदेश की सियासत में चल रही उठापटक को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पीएल पुनिया ने बताया कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के एक-एक विधायकों के साथ ही कांग्रेस पार्टी का भी एक विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एकमात्र विधायक राजेश शुक्ला हैं. वहीं बसपा के दो विधायक में से एक रामबाई पार्टी से निलंबित चल रही हैं. वहीं दूसरे बसपा विधायक संजीव कुशवाहा हैं. पीएल पुनिया ने जिस कांग्रेस विधायक के भाजपा के साथ संपर्क में होने की बात कही है उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सियासी घमासान, आखिर सिंधिया क्यों हैं अंजान?
इससे पहले मध्य प्रदेश के पूरे सियासी घटनाक्रम पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, ''कमलनाथ सरकार अपने अंतर्विरोधों और अंर्तकलह से ग्रषित है. भारतीय जनता पार्टी का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है. हमने हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं किया है. कांग्रेस अपने लोगों की चिंता करे. मेरा स्पष्ट कहना है बीजेपी का इससे कोई लेना देना नही है.''
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार सुबह यह खुलासा किया कि कांग्रेस, बसपा और सपा के कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंगलवार देर रात भारतीय जनता पार्टी ने इन विधायकों को गुरुग्राम के आईटीसी मराठा होटल में ठहराया.
ये भी पढ़ें: MP में हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिए कैसे शुरू हुआ 'Operation Lotus'? पढ़ें घटनाक्रम की पूरी टाइमलाइन
दिग्विजय ने इन विधायकों की संख्या 11 बताई और कहा कि इनमें से 7 विधायक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं. इसके बाद कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह मंगलवार देर रात गुरुग्राम के आईटीसी मराठा होटल पहुंचे. यहां इन दोनों को बसपा से निलंबित विधायक रामबाई मिलीं.