मध्य प्रदेश में कैसे शुरू हुआ 'Operation Lotus'? पढ़ें घटनाक्रम की पूरी टाइमलाइन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh649469

मध्य प्रदेश में कैसे शुरू हुआ 'Operation Lotus'? पढ़ें घटनाक्रम की पूरी टाइमलाइन

दिग्विजय ने ये भी कहा था कि भाजपा मध्य प्रदेश को कर्नाटक समझने की गलती कर रही है, उन्हें नहीं पता कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक ईमानदार हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

भोपाल: मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इसका अनुमान कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जताया था. दिग्विजय ने आरोप लगाया था कि शिवराज और नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं. दिग्विजय ने ये भी कहा था कि भाजपा मध्य प्रदेश को कर्नाटक समझने की गलती कर रही है, उन्हें नहीं पता कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक ईमानदार हैं.

दिग्विजय सिंह के बयान को शिवराज ने बताया था फितूर
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के आरोपों को उनका फितूर बताया था. उन्होंने कहा था कि सनसनी फैलाना दिग्विजय सिंह की पुरानी आदत रही है. वह कमलनाथ को ब्लैकमेल कर रहे हैं. अब कमलनाथ को अपनी महत्ता साबित करनी पड़ेगी. वहीं गोपाल भार्गव ने कहा था कि दिग्विजय को उन विधायकों के बारे में खुलासा करना चाहिए जिनको भाजपा ने पैसे ऑफर किए. दिग्विजय को सबूत के साथ बात करनी चाहिए. मध्य प्रदेश की सियासत में हॉर्स ट्रेडिंग की संस्कृति नहीं रहे है.

ये भी पढ़ें: हॉर्स ट्रेडिंग: कमलनाथ बोले कई विधायकों ने की शिकायत, मैंने कहा- 'फोकट का पैसा मिले तो ले लो'

दिग्विजय सिंह ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर जताया शक
इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए ये आरोप लगाए कि भाजपा ने कांग्रेस, सपा और बसपा विधायकों को दिल्ली पहुंचाना शुरू कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया था कि भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह बसपा की निलंबित विधायक रामबाई को चार्टर्ड प्लेन से लेकर दिल्ली पहुंच चुके हैं. साथ दिग्विजय ने कहा था कि रामबाई कमलनाथ की प्रशंसक रही ​​हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह उनका समर्थन करती रहेंगी.

मंगलवार देरा रात मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल
हालांकि रामबाई के पति गोविंद ने दिग्विजय के आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि रामबाई अपनी बेटी से मिलने दिल्ली गई हैं. लेकिन, शाम को अचानक भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दिल्ली चले गए।. दिग्विजय सिंह भी दिल्ली में थे. इससे मध्य प्रदेश का सियासी पारा और चढ़ गया. देर रात खबर आई कि भाजपा ने बसपा के 2, एक निर्दलीय और 6 कांग्रेसी विधायकों को गुरुग्राम के आईटीसी मराठा होटल में एकत्रित किया है.

 ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का आरोप, कहा- 'कांग्रेस SP और BSP विधायकों ​को दिल्ली ले जा रही BJP'

रामबाई गुरुग्राम आईटीसी मराठा होटल के सामने मिलीं
इसके बाद मंगलवार देर रात ही भोपाल से कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह दिल्ली पहुंचे. जीतू पटवारी ने मीडिया को बताया कि जब तक वह जयवर्धन सिंह के साथ होटल पहुंचे, तब तक सभी विधायकों आईटीसी मराठा होटल से किसी अज्ञात स्थान पर शिफ्ट किया जा चुका था. जीतू पटवारी ने बताया कि विधायक रामबाई उन्हें होटल के बाहर मिलीं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलवार रात करीब 2 बजे कुछ विधायक आईटीसी मराठा होटल से अपना सामान लेकर बाहर निकलते देखे गए.

दिग्गी ने 11 विधायकों के होटल में होने की बात कही
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार सुबह एक बार फिर आरोप लगाया कि भाजपा नेता रामपाल सिंह, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, संजय पाठक कमलनाथ सरकार के विधायकों को पैसे बांटने के लिए जा रहे थे. उन्होंने गुरुग्राम के होटल में 10 से 11 विधायकों के मौजूद होने की उम्मीद जताई. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 4 विधायक भाजपा साथ हैं और 7 विधायकों के कांग्रेस पार्टी के साथ होने की बात कही. दिग्विजय ने कहा कि हमारे लोग बिसाहूलाल सिंह और रामबाई के संपर्क में हैं. ये दोनों लौटना चाहते थे लेकिन भाजपा ने उन्हें रोक लिया.

 ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने लगाए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप तो बोले शिवराज, 'कमलनाथ को ब्लैकमेल कर रहे दिग्गी'

ये विधायक होटल में भाजपा नेताओं के साथ मौजूद थे
बसपा से निलंबित पथरिया की विधायक रामबाई, अनूपपुर के कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल, सुवासरा के कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, भिंड के बसपा विधायक संजीव कुशवाह और सुमावली से कांग्रेस विधायक ऐंदल सिंह कंसाना गुरुग्राम के होटल में भाजपा नेताओं के साथ मौजूद थे. इसकी पुष्टि कांग्रेस पार्टी ने की.

<<<ऑपरेशन 'लोटस'... कब क्या हुआ?>>>

2 मार्च

  • दिल्ली में दिग्विजय सिंह ने दिया बयान
  • बीजेपी पर हार्सट्रेडिंग के आरोप लगाए
  • शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा खरीद-फरोख्त में लगे: दिग्विजय
  • सीएम को ब्लैकमेल कर रहे दिग्विजय: शिवराज
  • फ्लोर टेस्ट की संभावनाओं से इनकार नहीं: भार्गव
  • आरोपों से जुड़े सबूत पेश करें दिग्विजय: भार्गव

3 मार्च

  • सुबह दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया
  • BSP विधायक को दिल्ली ले जाने की जानकारी दी
  • रामबाई को भूपेन्द्र सिंह चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले गए: दिग्विजय

बीती रात

  • देर रात कांग्रेस ने विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया
  • कांग्रेस ने विधायकों के गुरग्राम के होटल में होने की जानकारी दी
  • दो मंत्रियों को होटल से विधायकों के निकालने की जिम्मेदारी मिली
  • रात में ही मंत्री जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह गुरग्राम की होटल पहुंचे
  • बाहर तैनात पुलिस ने दोनों मंत्रियों को होटल के अंदर जाने से रोका
  • गहमागहमी के बाद दोनों मंत्री होटल के अंदर पहुंचे
  • होटल से दोनों मंत्री बीएसपी विधायक रामबाई को बाहर ले कर निकले
  • देर रात मंत्री तरुण भनोट ने ज़ी MP-CG से बात की
  • रामबाई के कांग्रेस के साथ होने की जानकारी तरुण भनोट ने दी
  • भनोट ने बीजेपी पर 4 विधायकों को बैंगलरु ले जाने का आरोप लगाया
  • बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया के साथ 4 विधायक बैंगलुरु गए: भनोट
  • देर रात BSP,SP विधायक संजीव कुशवाह, राजेश शुक्ला एक साथ घुमते रहे
  • देर रात संजीव कुशवाह, राजेश शुक्ला ने ज़ी MP-CG से बात की
  • संजीव कुशवाह, राजेश शुक्ला ने सरकार के साथ होने की बात कही

लाइव टीवी देखें

Trending news