भोपाल:भोपाल में रावण दहन आज किया जाएगा. 20 से अधिक प्रमुख दशहरा मैदानों में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.कोरोना संक्रमण के चलते समितियों ने कम ही लोगों को बुलाने का फैसला लिया है. रावण दहन के लिए समय तय कर लिया गया है.अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन के लिए समय तय किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रावण दहन का समय


  • बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में शाम 6:45 बजे

  • छोला दशहरा मैदान में शाम 7:30 बजे 

  • टीटी नगर दशहरा मैदान में शाम 5 बजे

  • बैरागढ़ में शाम 7 बजे

  • शिवाजी नगर में शाम 8 बजे

  • शाहपुरा में 7 बजे

  • आशोका गार्डन में शाम 8 बजे

  • जंबूदी मैदान में शाम 8 बजे 

  • कलियासोत में शाम 7:30 बजे

  • एमवीएम मैदान में शाम 8:30 बजे



बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर साल दशहरे पर पथ संचलन करता है. जो कोरोना के कारण इस साल नहीं हो रहा है.भोपाल सहित पूरे देश में रविवार को पथ संचलन नहीं हुआ.केवल चुनिंदा शाखाओं में शस्त्र पूजन के ऑनलाइन कार्यक्रम किए गए.


इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए चल समारोह कार्यक्रम पर भी रोक लगाई गई है. सिर्फ एक ही जगह से चल समारोह निकलेगा.मारवाड़ी रोड स्थित बांके बिहारी मंदिर से ही जुलूस निकाला जाएगा. दोपहर 2 बजे के बाद सांकेतिक चल समारोह शुरू होगा. 


ये भी पढ़ें-कांग्रेस के लिए दलित सिर्फ वोट बैंक, BJP ने हमेशा उनका विकास किया- अजामो अध्यक्ष आर्य


Watch LIVE TV-