भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 24 दिसंबर से होने वाले थे. लेकिन किसी कारण की वजह से अभी रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो सका है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM किसान सम्मान निधि वापस लेगी सरकार! 6 हजार को भेजा नोटिस, जानिए क्या है वजह?


जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 4 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड ने हाल ही में डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर असिस्टेंट, कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यकारी) और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 1,113 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी.


महत्वपूर्ण तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 24 दिसंबर 2020 से शुरू होनी थी.
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखरी डेट - 07 जनवरी 2021 होगी
आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट - 12 जनवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट - 06 मार्च 2021


किन पदों पर नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक़ कुल वैकेंसी 4000 है. जिसमें से 3862 पद कांस्टेबल(जीडी) और 138 पद कांस्टेबल (रेडियो)  के हैं.


मंदिर से दुर्लभ मूर्ति-लाखों रुपए चोरी, नहीं पकड़ में आए आरोपी, विरोध में शहर बंद


आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होना चाहिए. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.


चयन की प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापतौल परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा.


WATCH LIVE TV