किसान बोले, ''सम्मान निधि से उनके खाते में 8 हजार रुपये आये थें. अब सरकार ने 10 हजार रुपये की वसूली का नोटिस थमाया है, ये रुपये हम कहां से भरे बताइए?''
Trending Photos
हरिश दिवेकर/सीहोरः मध्य प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा किसानों को सरकारी योजना की राशि वापस देने का नोटिस थमाया गया है. जिन किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वापस ली जाएगी, उनमें से ज्यादातर मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के ही है.
यह भी पढ़ेंः- पंडवानी गायिका बनेंगी विद्या बालन, Big B सुनाएंगे कहानी, बड़े परदे पर तीजन बाई का 'संघर्ष' जल्द
बताया गया है कि सम्मान निधि की किस्त के लिए किसानों से दस्तावेज मांगे गए थें. अब तीन किस्त जमा कराने के बाद किसानों के दस्तावेज सामने आए हैं, जिसमें पता चला है कि साढ़ें 6 हजार से ज्यादा किसान अपात्र है. जबकि इन किसानों को पहले ही सम्मान निधि की राशि तीन किस्तों में दी जा चुकी है.
पांचवीं किस्त तक बचे 50 प्रतिशत परिवार
2018-19 में शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त मध्य प्रदेश के 1 लाख 71 हजार पात्र परिवारों को मिली थीं. जिसके बाद उन किसानों से पात्रता का प्रमाण मांगा गया, अब पांचवीं किस्त आने तक 50 प्रतिशत परिवार कम होकर 82 हजार 247 बचे हैं. लेकिन जैसे ही किसान दस्तावेज जमा करा रहे हैं, उन्हें खाते में सम्मान निधि की राशि भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः- MP: स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का चुनाव शीतकालीन सत्र में होगा या नहीं, सर्वदलीय बैठक में होगा तय
6589 किसानों से करीब 5 करोड़ रुपये वसूलेगी सरकार
दस्तावेजों की जांच में 6,589 किसान परिवार ऐसे सामने आए, जो योजना के लिए अपात्र है. करीब 5 हजार से ज्यादा सीहोर जिले के बताए गए हैं. इन किसानों से सम्मान निधि के करीब 5 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं. अब सरकार ने इन सभी किसानों को वसूली का नोटिस थमाया है, जिसके बाद से ही किसानों में हड़कंप मचा हुआ है.
2 हजार रुपये ज्यादा मांगने का आरोप
किसानों ने वसूली करने वालों पर आरोप लगाया है कि सम्मान निधि से उनके खाते में 8 हजार रुपये आये थें. अब सरकार ने 10 हजार रुपये की वसूली का नोटिस थमाया है, हम कहां से भरे पैसे बताइए?
सीहोर जिले के आमलाह गांव के किसान लोकेंद्र और बलराम सिंह का कहना है कि हम छोटे किसान है न कि आयकरदाता. हम बहुत परेशान है. या तो सरकार को प्रधानमंत्री सम्मान निधि देनी नहीं थीं और अब दी है तो फिर लेनी नहीं चाहिए. किसान वैसे ही परेशान रहता है और ऐसा कर के हमारा मजाक न उड़ाया जाए.
यह भी पढ़ेंः- प्राथमिक इलाज न मिलने के कारण गई थी बेटे की जान, अब पिता ने पुण्यतिथि पर बनवाया अस्पताल
सीहोर प्रशासन ने जारी किए आंकड़े
सम्मान निधि के पात्र परिवार - 2 लाख 7 हजार 221
नेट पर अपलोड पात्र परिवार - 1 लाख 73 हजार 80 किसान परिवार
पहली किस्त दी गई - 1 लाख 71 हजार किसान परिवारों को
दूसरी किस्त - 1 लाख 66 हजार किसान परिवारों को
तीसरी किस्त - 1 लाख 59 हजार किसान परिवारों को
चौथीं किस्त - 1 लाख 25 हजार किसान परिवारों को
पांचवीं किस्त - 82 हजार 247 किसान परिवारों को
छठीं किस्त - 22 हजार किसान परिवारों को
अपात्र परिवारों से कितना वसूला जाना है
सत्यापन में कुल 6,589 किसान परिवार अपात्र व आयकरदाता पाए गए. जिनमें 5,884 अपात्र किसानों से 3 करोड़ 82 लाख 38 हजार रुपये वसूले जाएंगे. वहीं 1920 आयकरदाता किसान परिवारों से 1 करोड़ 39 लाख 8 हजार रुपये वसूले जाएंगे.
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार ने 2018-19 में शुरू की थी. इसमें 5 हेक्टेयर तक के किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है. इसमें किसानों को तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए की राशि खाते में जमा की जाती है.
ये भी पढ़ें-मेडिकल कालेज में एडमिशन के नाम पर करते थे लाखों की ठगी, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-बैतूल जिले में मिले प्राचीन मानव सभ्यता के चिन्ह, कभी यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी मिले थे ऐसे ही निशान
WATCH LIVE TV