इंदौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेता जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. लेकिन इस दौरान वो नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को बगैर अनुमति चुनाव प्रचार में वाहनों के उपयोग पाए जाने पर नोटिस दिया गया है. रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के लिए प्रचार में वाहन उपयोग किये गए थे. 


ये भी पढ़ें: Video viral: BJP के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, लिफाफे में रखकर नोट बांटने का आरोप


गौरतलब है कि जनसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज और मंत्री इमरती देवी को जमकर आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था कि सिंधिया इमरती देवी के साथ ही क्यों खड़े हैं? वे हर महिला के साथ क्यों नहीं खड़े होते? स्वतंत्रता संग्राम में लड़ने वाली महारानी लक्ष्मीबाई के साथ क्यों नहीं खड़े हुए? 


पटवारी ने तो सिंधिया परिवार को झांसी की रानी की हत्या का दोषी भी बता दिया था. उन्होंने कहा था कि पटवारी का कहना है कि यदि सिंधिया एक विशेष परिवार में पैदा हुए हैं और उनकी संपत्ति 3 सौ साल पुरानी संपत्ति के हकदार है और महिला सम्मान की बात करते है, तो झांसी की रानी की हत्या के लिये माफी मांगे. 


WATCH LIVE TV: