Video viral: BJP के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, लिफाफे में रखकर नोट बांटने का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh771758

Video viral: BJP के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, लिफाफे में रखकर नोट बांटने का आरोप

मध्य प्रदेश में चुनावी मौसम के बीच नेताओं के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस ने एक वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. जिसमें बीजेपी के नेता लिफाफा बांटते नजर आ रहे हैं.

फाइल फोटो

सागर: मध्य प्रदेश में चुनावी मौसम के बीच नेताओं के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस ने एक वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. जिसमें बीजेपी के नेता लिफाफा बांटते नजर आ रहे हैं. जी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

कांग्रेस ने जिस वीडियो की शिकायत चुनाव आयोग से की है. वो सागर जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में नेता 500 रुपये के लिफाफा लोगों को देते दिख रहे हैं. विपक्षी पार्टी ने इसे लेकर चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा ‘’35 करोड़ आया बाज़ार में: महामारी में जनादेश का सौदा करने वाले कुर्सीखोर गोविंद राजपूत रूपये बाँटकर वोट ख़रीदने निकले हैं। शिवराज जी,कोई भी कुकृत्य और अनैतिकता छोड़ना मत, अपनी सत्ता हवस मिटाने के लिये मध्यप्रदेश को नीलाम करके ही मानना। “बेशर्म बीजेपी, बेनक़ाब बीजेपी”

 

ये भी पढ़ें: नोट के बदले वोट! शिवराज के मंत्री बिसाहूलाल की फोटो वायरल, फिर EC पहुंची कांग्रेस

 बिसाहूलाल सिंह की फोटो हुई थी वायरल 
आपको बता दें कि इससे पहले शिवराज सरकार में मंत्री और अनूपपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई  थी, जिसमें वे लोगों को नोट बांटते नजर आ रहे हैं. उनके इस फोटो को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा था. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. कांग्रेस के नेता ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट कर लिखा ‘’आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रूपये बांटना कानूनन अपराध है। जिस पर मैं @ECISVEEP का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे’’

WATCH LIVE TV: 

Trending news