रीवा: रीवा में एक SDO द्वारा अपनी बहू को बंदूक की नोंक पर तीन दिन से घर के अंदर बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है. बेटी के फोन पर जब समधी उसे छुड़ाने पहुंचे तो सनकी ससुर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उन पर 3 गोलियां दाग दी. एक गोली उनके पैर में लगी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जवान जैसे ही घर के अंदर जाने की कोशिश करने लगे, SDO ने फायरिंग करने लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा


पुलिस ने बताया कि रीवा शहर के समान थाना स्थित नेहरू नगर में SDO सुरेश मिश्रा का घर है. वह अपनी बहू को तीन दिन से घर में ही बंधक बनाए हुए है. बहू ने अपने पिता श्रीनिवास तिवारी (68) को फोन करके पूरी घटना बताई. गुरुवार दोपहर 12 बजे वह समधी एसडीओ सुरेश मिश्रा के घर पहुंचे. उन्होंने एसडीओ से बेटी को छोड़ने की अपील की तो उसने धमकी देते हुए कहा मेरे घर से भाग जाओ वरना गोली मार दूंगा. जब श्रीनिवास तिवारी पीछे नहीं हटे तो उसने उन पर 3 गोलियां दाग दी.


CM शिवराज ने किया 1891 MSME उद्यमों का शुभारंभ, 50 हजार से ज्यादा को मिलेगा रोजगार


एक गोली गोली श्रीनिवास तिवारी के पैर में लग गई. वह मौके पर ही गिर कर दर्द से छटपटाने लगे. कुछ रिश्तेदारों ने उनको संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. कोई भी घर के नजदीक जाने की कोशिश कर रहा तो वह रुक-रुककर फायरिंग कर रहा है. इसकी वजह से पुलिस आधे किलोमीटर दूर से लाउडस्पीकर के जरिए एसडीओ से अपनी बहू को छोड़ने की अपील कर रही है. लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं. एसडीओ सुरेश​ मिश्रा की तैनाती डिंडौरी में है. बेटा भोपाल में रहता है. घर के अंदर सिर्फ बहू और ससुर हैं.


WATCH LIVE TV