सत्येंद्र यादव का बयान, ``भाजपा में घुट रहे हैं सिंधिया, जल्द कांग्रेस में करेंगे वापसी``
सत्येंद्र यादव ने ZEE MPCG से बातचीत में कहा, ``मैं भाजपा में नहीं जा सकता. सेवादल की पूरी टीम कांग्रेस के लिए उपचुनाव में जुटी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं.``
भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे मध्य प्रदेश सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) में लौट आए हैं. सत्येंद्र यादव गुरुवार को पीसीसी दफ्तर पहुंचे और कामकाज शुरू किया. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद सत्येंद्र यादव ने भी सेवादल से इस्तीफा दे दिया था.
कमलनाथ परिवार ने SIMS मेडिकल कॉलेज को दान की 6 करोड़ की MRI मशीन
सत्येंद्र यादव ने ZEE MPCG से बातचीत में कहा, ''मैं भाजपा में नहीं जा सकता. सेवादल की पूरी टीम कांग्रेस के लिए उपचुनाव में जुटी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं. सिंधिया इन दिनों किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. वह भाजपा में परेशान होकर जल्द ही कांग्रेस में वापसी करेंगे.''
कमलनाथ का शिवराज सरकार से सवाल, 'भीगने से बर्बाद गेहूं के लिए कौन जिम्मेदार?'
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 24 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर जीत और हार का गणित राज्य सरकार के भाग्य का फैसला करेगा. ऐसे में सत्तासीन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां पूरे दमखम के साथ उपचुनाव की तैयारी कर रही हैं. इन 24 सीटों में 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं.
WATCH LIVE TV