कमलनाथ परिवार ने SIMS मेडिकल कॉलेज को दान की 6 करोड़ की MRI मशीन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh691040

कमलनाथ परिवार ने SIMS मेडिकल कॉलेज को दान की 6 करोड़ की MRI मशीन

कोरोना महामारी के इस संकट काल में पूर्व मु्ख्यमंत्री कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ ने अपने गृह जिले की जनता को बड़ी सौगात भेंट की है. नाथ परिवार ने सिम्स मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा को 6 करोड़ की MRI मशीन दान स्वरूप दी है.

फाइल फोटो

छिंदवाड़ा: कमलनाथ परिवार ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. कोरोना महामारी के इस संकट काल में पूर्व मु्ख्यमंत्री कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ ने अपने गृह जिले की जनता को बड़ी सौगात भेंट की है. नाथ परिवार ने सिम्स मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा को 6 करोड़ की MRI मशीन दान स्वरूप दी है.

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज को इस मशीन की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी. सिम्स में ये मशीन के ना होने के कारण कई बार मरीजों को नागपुर रैफर कर दिया जाता था. इसके बाद अब छिन्दवाड़ा जिले की जनता को स्थानीय स्तर पर ही MRI की सुविधा मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें-CG: कलेक्टर पर महिला ने लगाए दुष्कर्म के आरोप, CM बघेल ने दिया निलंबन का आदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इसके पहले भी जनता के लिए खजाने खोल चुके हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले को राहत राशि के तौर पर 50 लाख रुपए दिए थे. उसके पहले भी नाथ परिवार ने कोरोना मरीजों के लिए वेंटिलेटर खरीदने का पैकेज दिया था.

बता दें कि 6 करोड़ रुपए की MRI मशीन उन्होंने अपने पिता स्व. महेन्द्र नाथ के नाम से संचालित ट्रस्ट द्वारा दान की है.

Watch LIVE TV-

Trending news