ग़द्दार कहे जाने पर सिंधिया का पलटवार, मेरे 20 नहीं, कमलनाथ-दिग्विजय हैं ग़द्दार
सिंधिया ने कहा जो सरकार जनविरोधी नीतियों पर चलेगी, भ्रष्टाचार करेगी, उस सरकार को हम नीचे लाएंगे. इस दौरान जनसभा में उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और पूर्व विधायक रक्षा संतराम सिरौनियां भी मौजूद थे.
दतिया: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 20 सदस्यों को गद्दार कहे जाने पर भांडेर में आयोजित सभा में पलटवार किया है. उन्होंने कहा जो हमारे 20 योद्धाओं को गद्दार कहे, वो गद्दार है. असली गद्दार तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं. इन्होंने वायदा करने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, गरीबों को भत्ता नहीं दिया, गरीब कन्याओं को विवाह की राशि नहीं दी.
MP: कोरोना के बीच होगा विधानसभा सत्र, सदस्यों की सुरक्षा को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक
सिंधिया ने कहा जो सरकार जनविरोधी नीतियों पर चलेगी, भ्रष्टाचार करेगी, उस सरकार को हम नीचे लाएंगे. इस दौरान जनसभा में उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और पूर्व विधायक रक्षा संतराम सिरौनियां भी मौजूद थे.
जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस और कमलनाथ पर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस चंबल और ग्वालियर संभाग की जनता से छल किया है. चुनाव जीतने के लिए पार्टी ने जनता को सिंधिया का चेहरा दिखाया और सीएम कमलनाथ को बना दिया. कमलनाथ सरकार ने विकास के साथ गद्दारी की है.
MP उपचुनाव: BJP जल्द जारी कर सकती है 27 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट
कमलनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सीएम रहते समय कमलनाथ के पास विधायकों से मिलने का समय नहीं रहता था. लेकिन उद्योगपतियों, ठेकेदारों और माफियाओं से वह अलग कमरे में बात करते थे. उन्होंने अपने शासन के दौरान बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन, संबल और छात्रों की लैपटॉप जैसी जनकल्याण योजनाओं को बंद कर दिया.
Watch Live TV-