MP: कोरोना के बीच होगा विधानसभा सत्र, सदस्यों की सुरक्षा को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh747164

MP: कोरोना के बीच होगा विधानसभा सत्र, सदस्यों की सुरक्षा को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक

खबरों के मुताबिक बैठक में सत्र आयोजन, व्यवस्था समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए विधानसभा ने सभी कलेक्टरों को भी पत्र लिखा है.

मध्य प्रदेश विधानसभा भवन

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले कई विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, तरुण भनोत, वन मंत्री विजय शाह समेत, विधायक ब्रम्हा भलावी और गोवर्धन दांगी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर भी कोविड-19 पॉजिटिव आ चुके है. अगर सभी को मिला दिया जाए तो सदन के 18 प्रतिशत सदस्य संक्रमित हो चुके हैं.

सुकमा: सड़क काटने में नक्सलियों ने ली ग्रामीणों की मदद, तस्वीरें CCTV में कैद

इनमें कुछ विधायक होम आइसोलेशन में हैं, जबकि जगदीश देवड़ा और आरिफ अकील भी स्वास्थ्य कारणों के चलते अस्पताल में इलाजरत हैं. ऐसे में 21 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है. जिस पर चर्चा के लिए एक से दो दिनों में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. 

MP उपचुनाव: BJP जल्द जारी कर सकती है 27 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट 

खबरों के मुताबिक बैठक में सत्र आयोजन, व्यवस्था समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए विधानसभा ने सभी कलेक्टरों को भी पत्र लिखा है. जिसमें सत्र से पांच दिन पहले सभी विधायकों की कोरोना रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. 

Watch Live TV-

Trending news