धरने पर बैठे कांग्रेसियों के सामने घुटने टेकने वाले SDM और CSP का तबादला
एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी का तबादला कर दिया गया है. ये दोनों सुदर्शन गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठे कांग्रेसियों के सामने घुटने टेक कर मान-मनौव्वल कर रहे थे. जिसे प्रशासनिक गरिमा के खिलाफ मानते हुए उन पर यह कार्यवाही की गई है.
इंदौर: इंदौर के एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी का तबादला कर दिया गया है. ये दोनों सुदर्शन गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठे कांग्रेसियों के सामने घुटने टेक कर मान-मनौव्वल कर रहे थे. जिसे प्रशासनिक गरिमा के खिलाफ मानते हुए उन पर यह कार्यवाही की गई है.
आपको बता दें कि शुक्रवार 12 जून को पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन के पर कमला नेहरू नगर में राशन विततिर किया था. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
इसको लेकर कांग्रेस के जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा के नीच धरने पर बैठ गए थे. इन लोगों ने सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ धारा 279, 270 और 271 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी. इन नेताओं को धरने से उठाने के लिए एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर, इस जिले के गांवों की स्थिति चिंताजनक
बताया जा रहा है कि जब विधायकों ने अपनी मांग पूरी होने तक धरने से उठने के लिए इनकार कर दिया तो SDM और CSP उनके सामने घुटने टेक कर बैठ गए. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. जब इस बात की जानकारी कलेक्टर मनीष सिंह को मिली तो उन्होंने एसडीएम को नोटिस जारी कर उनका आचरण पदीय गरिमा और प्रशासनिक आचरण के अनुरूप नहीं होने का हवाला देते हुए जवाब मांगा था.
मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात भोपाल से आदेश जारी कर एसडीएम राकेश शर्मा का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करते हुए डिप्टी कलेक्टर सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) पदस्थ कर दिया गया है. वहीं पंढरीनाथ थाना सीएसपी डीके तिवारी को उपपुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, भोपाल में पदस्थ किया गया. साथ ही धरना दे रहे विधायकों के खिलाफ और राशन बांटने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.
Watch LIVE TV-