मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर, इस जिले के गांवों की स्थिति चिंताजनक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh695558

मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर, इस जिले के गांवों की स्थिति चिंताजनक

मध्य प्रदेश के गांवों में रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. प्रदेश के 462 गावों में 951 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, और अब तक 32 मौतें हो चुकी है. मिली जानकारी के मुताबित गांव में  मिले 951 संक्रमितों में से 479 प्रवासी मजदूर हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

इंदौर: मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का प्रकोप अब पूरी तरह फैल चुका है. प्रदेश के गांवों में रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. प्रदेश के 462 गावों में 951 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, और अब तक 32 मौतें हो चुकी है. 

मिली जानकारी के मुताबित गांव में  मिले 951 संक्रमितों में से 479 प्रवासी मजदूर हैं. सबसे अधिक संक्रमण इंदौर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फैला हुआ है. गांव में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने अब सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.  

ये भी पढ़ें-खरगोन में खाद से भरा वाहन कुएं में गिरा, 2 की मौत, 6 घायल

हम आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 198 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 10641 हो गई है. वहीं इस महामारी से कल 7 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 447 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को इंदौर में 57, भोपाल में 63, उज्जैन में 8, नीमच में 12, जबलपुर में 9, खंडवा में 2, ग्वालियर में 2, खरगौन में 2, देवास में 6, मुरैना में 2, धार में 4, भिंड में 3, रतलाम में 1, रायसेन में 1, श्योपुर में 1, राजगढ़ में 2, अशोकनगर में 1, विदिशा में 3, छिंदवाड़ा में 1, दतिया में 1, टीकमगढ़ में 1, नरसिंहपुर में 1, शहडोल में 1 और हरदा में 3 लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं. 

Watch LIVE TV-

Trending news