ग्वालियर: ग्वालियर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना तीसरी आंख यानी कि सीसीटीवी कैमरों का. यही वजह है कि इंदरगंज थाना क्षेत्र के परिकल्प टावर में दो शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में बेधड़क चोरी करते हुए कैद हुए हैं. दोनों शातिर चोर परिकल्प टावर की तीसरी मंजिल पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सात से आठ कार्यालयों के ताले चटकाए ओर उनमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: अजब-गजबः नदी से निकलकर गांव में उत्पात मचा रहा था शैतान, गांववालों ने पकड़कर दी सजा


तीसरी मंजिल में दाखिल होने से लेकर चोरी करने तक की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य तथ्यों के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. 


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस


पुलिस के अनुसार एक अधिवक्ता के कार्यालय में रखे तकरीबन 40,000 रुपए की नकदी चोरी की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें: शाम होते ही इस गांव पर छा जाता है `काला आतंक` दहशत में गुजारते हैं रात, नहीं हो रही सुनवाई


ये भी पढ़ें: Exclusive: जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, कभी उसकी पहचान थी 'सट्टे वाले बाबा' के रूप में


WATCH LIVE TV