भोपाल: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अब शिवराज, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और उमा भारती के पड़ोस में बसने जा रहे हैं. सिंधिया को सरकारी बंगला एलॉट हो चुका है. अब उनका भी भोपाल में आशियाना होगा. उन्हें श्यामला हिल्स बी-2 एलॉट किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-अनदेखी से नाराज हुईं भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जानिए क्यों बोलीं- सांसद होना व्यर्थ है...


बता दें कि कमलनाथ सरकार के राज में सिंधिया को सरकारी आवास एलॉट नहीं किया गया है. सिंधिया ने कमलनाथ सरकार में भी सरकारी आवास की मांग की थी, जो पूरी नहीं की गई थी. जबकि शिवराज सरकार से अनुरोध करने पर उन्हें श्यामला हिल्स पर बी-5 एलॉट कर दिया गया. 


जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी सरकारी बंगला है. जानकारी के मुताबिक सिंधिया को जो बंगला एलॉट किया गया है वहां पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल रहते थे. इसी लाइन में उमा भारती और दिग्विजय सिंह का भी आवास है. 


ये भी पढ़ें-खाट महापंचायत पर CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज, बोले- अब कुर्सी तो बची नहीं...


भाजपा में सिंधिया को मिल रहा सम्मान
शिवराज सरकार में आते ही सिंधिया की मांगे पूरी की जा रही हैं. बंगला एलॉटमेंट के अलावा सिंधिया ने हाल ही में ग्वालियर व्यापार मेले में टैक्स में छूट की मांग को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा था. जिस पर सहमति दे दी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया 30 जनवरी को ग्वालियर में लगने वाले मेले का उद्घाटन कर सकते हैं.


Watch LIVE TV-