भोपाल:  मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ की शिवराज सरकार ने सुरक्षा घटा दी है. नकुलनाथ के पास अभी तक Y+ की सुरक्षा थी. अब सरकार ने उन्हें X श्रेणी की सुरक्षा दी है. बीजेपी सरकार के इस फैसले से कांग्रेस तिलमिला उठी है. पार्टी ने शिवराज सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में कई ऐसे नेता हैं जो किसी पद पर भी नही हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा दी गई है.कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार सांसद नकुलनाथ की लोकप्रियता से घबरा गई है. वे एकमात्र सांसद हैं जिन्होंने अपने एक साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश पर फिर मंडराया टिड्डी दल का खतरा, केंद्रीय टीम ने जारी किया अलर्ट


कांग्रेस ने की बीजेपी से ये मांग
वहीं कांग्रेस ने ऐसे नेताओं के नाम उजागर करने और नकुलनाथ की सुरक्षा वापस करने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कितने लोगों को Y+ पर सुरक्षा दी जा रही है. उसकी सूची सार्वजनिक हो, उसमें से कितने वर्तमान में मंत्री, विधायक या सांसद हैं या जिम्मेदार पद पर बैठे हैं. यह भी सरकार सार्वजनिक करे, कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी.


वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि नियमों की अनदेखी कर कमलनाथ के शासनकाल में उन्हें यह सुरक्षा दी गई थी.


WATCH LIVE TV: