मध्य प्रदेश पर फिर मंडराया टिड्डी दल का खतरा, केंद्रीय टीम ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh697559

मध्य प्रदेश पर फिर मंडराया टिड्डी दल का खतरा, केंद्रीय टीम ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में लाख कोशिशों के बाद भी टिड्डियों का खतरा टला नहीं है. राजस्थान से एक बार फिर टिड्डी दल मध्य प्रदेश लौट सकता है.

फाइल फोटो

भोपाल: मध्य प्रदेश में लाख कोशिशों के बाद भी टिड्डियों का खतरा टला नहीं है. राजस्थान से एक बार फिर टिड्डी दल मध्य प्रदेश लौट सकता है. केंद्रीय टीम ने एक दो दिन में बड़े टिड्डी दल के आने की चेतावनी जारी की है.केंद्रीय टीम की चेतावनी के बाद कृषि विभाग अलर्ट हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की सीमा से सटे जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है. एक दो दिन में राजस्थान से आने वाले टिड्डी दल को सीमा पर ही रोकने की तैयारी की जा रही है. टिड्डियो का बड़ा दल बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डुंगरपुर, झालावाड की तरफ देखा जा रहा है. मप्र के कई हिस्सों में हुई बारिश के कारण टिड्डियो के पंख भीग गए हैं, इसलिए जो जंहा थे वहां से उड़ नहीं सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना को हराना है: भोपाल में शुरू होगा बड़ा सर्वे, संक्रमित मरीजों की होगी पहचान

हालांकि अगर यह दल पहुंचता है तो भोपाल में फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि फसल की बुआई शुरू हो गई है. टिड्डी यहां एक-दो दिन बाद आएगा. ऐसे में छोटे-छोटे पौधों पर टिड्डी का हमला हो सकता है.

WATCH LIVE TV:

 

Trending news