भोपाल: बीजेपी में शामिल होने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्य प्रदेश में विरोध जारी है. शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद भोपाल में उन्हें काले झंडे दिखाए गए. सिंधिया देर शाम भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान एयरपोर्ट जाते वक्त रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए. सिंधिया के काफिले को रोकने की कोशिश भी की गई. हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने सिंधिया के काफिले को सुरक्षित निकाल लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, साथ मौजूद रहे शिवराज सिंह चौहान


शिवराज चौहान ने लगाए गंभीर आरोप
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंधिया पर जानलेवा हमला किया गया. उनकी गाड़ी पर कार्यकर्ताओं ने पत्थर बरसाए. शिवराज सिंह ने कहा कि मैं एमपी की कानून- व्यवस्था से हैरान हूं और मामले की जांच की मांग करता हूं.



ये भी पढ़ें: MP की अजब-गजब सियासत, घंटों इंतजार के बाद सिंधिया समर्थक विधायकों का भोपाल आना रद्द


मंदसौर में प्रदर्शन के दौरान हादसा
मंदसौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन में बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का पुतला भी जलाया. लेकिन पुतले में अचानक ब्लास्ट हो गया. हालांकि गनीमत रही कि किसी कार्यकर्ता को गंभीर चोट नहीं आई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया पर सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है.


लाइव टीवी देखें: