ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, साथ मौजूद रहे शिवराज सिंह चौहान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh653437

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, साथ मौजूद रहे शिवराज सिंह चौहान

नामांकन भरने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के घर लंच किया. सिंधिया के साथ मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के दूसरे राज्यसभा उम्मीदवार सुमेर सिंह सोलंकी ने भी नामांकन दाखिल किया. 

मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यसभा का नामांकन दाखिल करते भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया.

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर आज भोपाल में राज्यसभा का नामांकन दाखिल कर दिया. मध्य प्रदेश विधानसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मौजूद रहे.

  1. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सुमेर सिंह सोलंकी ने भी नामांकन दाखिल किया.
  2. नामांकन भरने से पहले सिंधिया ने भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के घर लंच किया.
  3. ज्योतिरादित्य के नामांकन दाखिल करने के दौरान शिवराज चौहान रहे मौजूद.

सिंधिया के साथ सुमेर सिंह सोलंकी ने भी भरा नामांकन
नामांकन भरने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के घर लंच किया. सिंधिया के साथ मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के दूसरे राज्यसभा उम्मीदवार सुमेर सिंह सोलंकी ने भी नामांकन दाखिल किया. इस बीच सिंधिया समर्थक ​19 विधायक बेंगलुरु से भोपाल लाए जा रहे हैं. इन सभी के शुक्रवार शाम तक विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ बोले- MP की राजनीति में है Coronavirus, फ्लोर टेस्ट के सवाल पर जानिए क्या कहा?

दिग्विजय को है डर, बेंगलुरु वाले विधायकों को हो सकता है कोरोना
इस बीच, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बेंगलुरु से लौटने वाले विधायकों में कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई. दिग्विजय सिंह ने इन सभी विधायकों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग टेस्ट कराए जाने की मांग की है. कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया और दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को ही राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया था.

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं. अभी भाजपा के पास 8 और कांग्रेस के पास 3 सीटें हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. इन तीनों सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यों वाली विधानसभा में अभी 228 विधायक हैं. 2 विधायकों के निधन के बाद 2 सीटें खाली हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news