सुकमा: बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की चपेट में कोंटा, निचली बस्ती को किया जा रहा शिफ्ट
बाढ़ से निपटने के लिए कोंटा एसडीएम हिमांचल साहू और उनकी टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. गोदावरी का पानी जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, अगर यही स्थिति रही तो जिले में बैक वाटर से हालत विगड़ जाएंगे.
सुकमा: राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से गोदावरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे कोंटा में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसलिए यहां के निचली बस्ती को बाढ़ राहत शिविर में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है.
CG: इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
बाढ़ से निपटने के लिए कोंटा एसडीएम हिमांचल साहू और उनकी टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. गोदावरी का पानी जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, अगर यही स्थिति रही तो जिले में बैक वाटर से हालत विगड़ जाएंगे.
MP के कान्हा टाइगर रिजर्व में जब धोनी के सामने आ गया असली बाघ
कोंटा एसडीएम ने बताया कि गोदावरी नदी का वाटर लेवल 49 फीट के पार पहुंच चुका है. आज सुबह ही बढ़ते जलस्तर ने 48 फीट के सेकेंड डेंजर लेवल को पार किया है. अगर बाढ़ आखिरी डेंजर जोन 53 फीट तक पहुंचता है, तो आस-पास के इलाकों में भारी तबाही आ सकती है.
Watch Live TV-